Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के 2 लाख करोड़ साफ, शेयरों में लगा लोअर सर्किट

अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य सात लोगों पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसके बाद आज समूह के शेयर शुरुआती कारोबार में ही टूट गए हैं.

आज अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Adani Group Stocks Today: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी समूह के कई शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. गौतम अडानी पर पर लगे रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों के के बाद उनकी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई पर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 10-10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.

बुरी तरह टूटे समूह के ये शेयर

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर भी 10 फीसदी गिरकर 494.65 रुपये पर आ गए. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 19 फीसदी की गिरावट आई, जबकि अडानी पावर और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अडानी विल्मर के शेयर भी 10 फीसदी टूट गए. बीएसई पर सुबह के कारोबार में एसीसी और एनडीटीवी जैसे अन्य शेयरों में क्रमश 15 फीसदी और 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: Share Market live : बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 515 और निफ्टी 167 अंक लुढ़का, अडानी के शेयर हुए धड़ाम

2 लाख करोड़ साफ

शेयरों में भारी बिकवाली ने अडानी समूह के टोटल मार्केट कैप से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का सफाया कर दिया. कैपिटल मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, समूह का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र में 14.31 लाख करोड़ रुपये था, जो अब घटकर लगभग 12.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.

अडानी समूह ने रद्द कर दिया बॉन्ड!

अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के लगाए आरोप के बाद अडानी समूह की यूनिट्स ने गुरुवार को 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड रद्द कर दिया. मार्च में जारी किए गए मौजूदा अडानी ग्रीन एनर्जी बॉन्ड में रिकॉर्ड 15 सेंट की गिरावट आई, जो डॉलर पर 80 सेंट के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था. अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य सात लोगों को पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

Latest Stories

प्लैटिनम 146% उछला, तो कॉपर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड; इन 3 स्टॉक्स पर निवेशक रखें नजर, 2026 में भी दिख सकती है चमक

Nykaa के शेयर में आ सकती है 24% की गिरावट, ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने दी सेल रेटिंग; जानें टारगेट प्राइस

Nifty IT ने पूरे किए प्राइमरी और सेकेंडरी करेक्शन, क्या 2027 तक 51,500 की ओर बढ़ेगा? Emkay ने दिया बुलिश आउटलुक

Closing Bell: 2026 के पहले दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स टूटा और निफ्टी हरे निशान में बंद; इन शेयरों में रही तेजी

IREDA के शेयर का क्या है फ्यूचर, स्टॉक में आने वाली है अभी और गिरावट? आपने खरीदा है, तो इतने पर लगाएं स्टॉपलॉस

रिन्यूएबल, सिविल और ट्रांसमिशन बिजनेस से मिला ₹1050 करोड़ का ऑर्डर, लंबे दबाव के बाद KEC International के शेयरों में रिकवरी