Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के 2 लाख करोड़ साफ, शेयरों में लगा लोअर सर्किट
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य सात लोगों पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इसके बाद आज समूह के शेयर शुरुआती कारोबार में ही टूट गए हैं.
Adani Group Stocks Today: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. अडानी समूह के कई शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. गौतम अडानी पर पर लगे रिश्वत और धोखाधड़ी के आरोपों के के बाद उनकी कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई पर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा. बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों में 10-10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है.
बुरी तरह टूटे समूह के ये शेयर
अंबुजा सीमेंट्स के शेयर भी 10 फीसदी गिरकर 494.65 रुपये पर आ गए. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 19 फीसदी की गिरावट आई, जबकि अडानी पावर और अडानी टोटल गैस के शेयरों में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अडानी विल्मर के शेयर भी 10 फीसदी टूट गए. बीएसई पर सुबह के कारोबार में एसीसी और एनडीटीवी जैसे अन्य शेयरों में क्रमश 15 फीसदी और 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
2 लाख करोड़ साफ
शेयरों में भारी बिकवाली ने अडानी समूह के टोटल मार्केट कैप से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का सफाया कर दिया. कैपिटल मार्केट के आंकड़ों के अनुसार, समूह का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र में 14.31 लाख करोड़ रुपये था, जो अब घटकर लगभग 12.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
अडानी समूह ने रद्द कर दिया बॉन्ड!
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के लगाए आरोप के बाद अडानी समूह की यूनिट्स ने गुरुवार को 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड रद्द कर दिया. मार्च में जारी किए गए मौजूदा अडानी ग्रीन एनर्जी बॉन्ड में रिकॉर्ड 15 सेंट की गिरावट आई, जो डॉलर पर 80 सेंट के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था. अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अन्य सात लोगों को पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.