अडानी विल्मर का मुनाफा डबल, दिसंबर तिमाही में कंपनी का जोरदार प्रदर्शन
Adani Wilmar Q3 Result: कंपनी की स्टॉक फाइलिंग के अनुसार, तिमाही में रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 16,859 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 12,828 करोड़ रुपये पर था.

Adani Wilmar Q3 Result: अडानी विल्मर लिमिटेड ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 201 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुना से अधिक बढ़कर 410 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की स्टॉक फाइलिंग के अनुसार, तिमाही में रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 16,859 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 12,828 करोड़ रुपये पर था.
कसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट
अडानी विल्मर ने बताया कि कसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 105 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो Q3FY25 में 410 करोड़ तक पहुंच गया. यह कंपनी के लिए उच्चतम तिमाही प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) है. पिछले साल की इसी तिमाही में,कंपनी ने 201 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. इससे पहले सितंबर तिमाही में कंपनी ने 311 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
अडानी विल्मर के EBITDA में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो साल-दर-साल 57 फीसदी बढ़कर 791 करोड़ रुपये हो गई. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 504 करोड़ रुपये था. नतीजतन, EBITDA मार्जिन 3.9 फीसदी से बढ़कर 4.7 फीसदी हो गया, जो ऑपेरनल एफिशिएंसी और बेहतर कॉस्ट मैनेजमेंट को दर्शाता है.
खाद्य तेल सेगमेंट
तीसरी तिमाही में इसके खाद्य तेल सेगमेंट से रेवेन्यू 38 फीसदी सालाना वृद्धि के साथ 13,387 करोड़ रुपये हो गया, इसमें सालाना 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह सेगमेंट कंपनी के रेवेन्यू का 80 फीसदी हिस्सा है. फूड और FMCG सेगमेंट ने तीसरी तिमाही में 1,558 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो कि पिछले साल की तुलना में 22 फीसदी अधिक है. कंपनी ने कहा कि इस सेगमेंट में सामान्य व्यापार और ई-कॉमर्स दोनों चैनलों में डबल डिजिट में बढ़ोतरी देखने को मिली.
शेयरों में तेजी
अडानी विल्मर के शेयर दिन के निचले स्तर से ग्रीन जोन में आ गए. अडानी ग्रीन के शेयर दोपहर 2 बजे 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 257 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. अडानी विल्मर के शेयर आज सुबह के कारोबार में 251.85 रुपये पर ओपन हुआ और इसका इंट्राडे हाई 270.00 रुपये रहा.
Latest Stories

टॉप कंपनियों ने निवेशकों का कराया नुकसान 1.1 लाख करोड़ का नुकसान; HDFC, एयरटेल समेत 6 शेयरों में तेजी

दिल्ली जीत गई BJP, बाजार में दिखेगी तेजी! ये टेक्निक्ल इंडिकेटर दे रहे संकेत

अगले हफ्ते फोकस में रहेंगी ITC सहित 40 से अधिक कंपनियां, जारी करेंगी डिविडेंड, बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट
