
Anil Ambani की Rcom फिर से फंसी संकट में, SBI ने उठाया कंपनी पर बड़ा कदम
रिलायंस कम्युनिकेशन (RCom), जो कभी देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में गिनी जाती थी, एक बार फिर संकट में फंस गई है. अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली इस कंपनी पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बड़ा कदम उठाते हुए उसके लोन अकाउंट को ‘फ्रॉड’ यानी धोखाधड़ी घोषित कर दिया है. कंपनी ने स्वयं स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में सूचित किया है. SBI का यह फैसला न सिर्फ कंपनी के लिए कानूनी और वित्तीय मुश्किलें खड़ी कर सकता है, बल्कि अनिल अंबानी की छवि और कारोबारी भविष्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है.
इस कदम से RCom के निवेशकों की चिंता और बढ़ सकती है क्योंकि अब कंपनी पर बैंकों और नियामकों की निगरानी और सख्त हो सकती है. पहले से ही कर्ज में डूबी यह कंपनी दिवाला प्रक्रिया से गुजर चुकी है, और अब ‘फ्रॉड’ की मुहर लगने से उसका उत्थान और कठिन हो जाएगा. SBI का यह फैसला न केवल RCom बल्कि अन्य संकटग्रस्त कंपनियों के लिए भी एक चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.
More Videos

RBL Bank में बिक सकती है 20 प्रतिशत हिस्सेदारी, Emirates NBD कर सकता है बड़ा निवेश

3 महीने की बड़ी तेजी के बाद क्या है बाजार पर एक्सपर्ट्स का नजरिया, खरीदें-बेचें या होल्ड करें पोजिशन?

क्या भरोसे वाला साबित होगा बाजार, चार दिन की तेजी के बाद क्यों आई गिरावट, क्या फिर रिवर्स गियर लगेगा?
