कंपनी पर ना के बराबर कर्ज, अब यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मिला ₹22.22 करोड़ का ठेका, रॉकेट बना स्‍टॉक

Anlon Technology Solutions Limited के शेयरों में 31 अक्‍टूबर को शानदार उछाल देखने को मिला. इसके शेयर 13 फीसदी तक उछल गए. स्‍टॉक में आई तेजी की वजह कंपनी को मिला नया कॉन्‍ट्रैक्‍ट है. इसमें कंपनी ने यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ एक बड़ी डील की है. तो क्‍या है प्रोजेक्‍ट, कहां पहुंचे शेयर करें चेक.

Anlon Technology Solutions Limited के शेयरों में उछाल Image Credit: money9 live

Anlon Technology Solutions Limited: इंजीनियरिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी Anlon Technology Solutions Limited के शेयर शुक्रवार, 31 अक्‍टूबर को रॉकेट की स्‍पीड से भागता नजर आया. शेयरों में आई इस जबरदस्‍त तेजी की वजह कंपनी की हुई एक बड़ी डील है. जिसकी वजह से आज इसके शेयर लगभग 13 फीसदी तक उछल गए.

कंपनी ने जानकारी दी कि उसे नोएडा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट Yamuna International Airport Pvt. Ltd. से ₹22.22 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इसे लेकर दोनों कंपनियों में मेगा डील हुई. जिसके बाद से ही स्टॉक उड़ान भरने लगे.

शेयर में उछाल

कंपनी के शेयर आज 12.8% तक उछलकर ₹435 के स्तर पर पहुंच गए, जबकि गुरुवार को यह ₹385.50 पर बंद हुए थे. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई. दोपहर करीब 2 बजे ये शेयर 7.65 फीसदी तेजी के साथ 415 रुपये पर कारोबार करता नजर आया. 6 महीने में ये 31 फीसदी तक उछल गए. जिससे कंपनी का मार्केट कैप ₹241 करोड़ पर पहुंच गया.

क्‍या है प्रोजेक्‍ट?

Anlon Technology Solutions ने नोएडा एयरपोर्ट में ऑपरेशंस और मेंटेनेंस (O&M) के लिए यह करार साइन किया है. इसमें एयरपोर्ट पर उपयोग होने वाले जनरल व्हीकल्स और इक्विपमेंट्स की देखरेख और रखरखाव शामिल है. यह कॉन्ट्रैक्ट 5 साल के लिए है और ये एग्रीमेंट साइन होने के 30 दिनों के भीतर शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: 20 रुपये से सस्‍ता ये पेनी स्‍टॉक एक दिन में 10% उछला, लगा अपर सर्किट, एक ऐलान से गोली की तरह भागा

कंपनी का फाइनेंशियल स्‍टेटस

वित्त वर्ष FY24-25 H2 में कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा है. इस अवधि में रेवेन्‍यू में 78.8% की बढ़त दर्ज की गई, जो ₹17.43 करोड़ से बढ़कर ₹31.17 करोड़ हो गया. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹2.30 करोड़ से बढ़कर ₹3.94 करोड़ पहुंच गया. कंपनी का डेट टू रेशियो मात्र 0.13 है, यानी कर्ज न के बराबर है. वहीं कंपनी ने 14.6% का औसत ROE (रिटर्न ऑन इक्विटी) और 19.3% का ROCE (Return on Capital Employed) बनाए रखा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.