ये फार्मा कंपनी दे रही दोहरी खुशखबरी, 4 साल बाद खास ऐलान, अब सबकी नजरें इसके शेयर पर!
आज, आपको फार्मा सेक्टर की ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं, जिसने निवेशकों को डबल खुशखबरी दी है. कंपनी बोनस शेयर के साथ-साथ अपने शेयरधारकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी दे रही है. इस डिविडेंड के लिए भी रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई ही तय की गई है.

Anuh Pharma Share Price: फार्मा सेक्टर की कंपनी Anuh Pharma Ltd ने निवेशकों को दोहरी खुशखबरी दी है. कंपनी 4 साल बाद फिर से बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी अपने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी. यानी अगर किसी निवेशक के पास 1 शेयर है, तो उसे 1 और फ्री में मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड भी देने की घोषणा की है. एक साल के निचले स्तर से शेयर 40 फीसदी चढ़ चुका है.
रिकॉर्ड डेट क्या है?
कंपनी ने 15 जुलाई 2025 को बोनस शेयर और डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की है. यानी जिन निवेशकों के पास इस दिन तक Anuh Pharma के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर और डिविडेंड दोनों का फायदा मिलेगा.
बोनस शेयर का ऐलान
Anuh Pharma ने इससे पहले 2020 में 1:1 बोनस शेयर दिया था. अब कंपनी ने फिर से उसी अनुपात में बोनस देने का फैसला किया है. बोर्ड मीटिंग में यह प्रस्ताव पास किया गया और अब इसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए भेजा जाएगा.
डिविडेंड भी मिलेगा
बोनस शेयर के साथ-साथ कंपनी अपने शेयरधारकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड भी दे रही है. इस डिविडेंड के लिए भी रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई ही तय की गई है.
इसे भी पढ़ें- इस मल्टीबैगर का धमाका! 9878% रिटर्न के बाद अब स्टॉक स्प्लिट का फैसला, जुलाई की ये तारीख अहम
शेयर प्राइस और प्रदर्शन

- 11 जुलाई को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 208.65 रुपये था.
- 3 महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
- 3 महीने में शेयर 25 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.
- 2 साल में 108 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 3 साल में 132 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 साल में 85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- एक साल के रेंज में शेयर ने 148.05 रुपये का लो और 249.95 रुपये का हाई बनाया है.
कंपनी का मार्केट कैप और कामकाज
BSE के मुताबिक Anuh Pharma का मार्केट कैप लगभग 1,074 करोड़ है. कंपनी API (Active Pharmaceutical Ingredients) बनाती है और इसका फार्मा सेक्टर में अच्छा नाम है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये दो दिग्गज PSU स्टॉक्स, फंडामेंटल हैं मजबूत; निवेश से पहले जानें पूरी कुंडली

इन 3 कंपनियों पर कर्ज ना के बराबर, FII भी कर रहे हैं जमकर निवेश, जानें किसका मुनाफा ज्यादा

रेल कोच बनाने वाली PSU करने जा रही है ‘स्टॉक स्प्लिट’, 5 साल में 733.22 फीसदी रिटर्न; जुलाई की ये तारीख अहम
