कर्ज चुकाने को अपोलो प्रमोटरों ने बेचे 1.3 फीसदी शेयर, 1,489 करोड़ हुए कमाई; शेयरों में हल्की तेजी
अपोलो हॉस्पिटल्स के प्रमोटर ग्रुप ने 18 लाख 97 हजार 239 शेयर बेचकर 1489 करोड रुपये जुटाए हैं. यह कंपनी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इस बिक्री के बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 29.3 फीसदी से घटकर 28 फीसदी रह गई है. गिरवी रखे शेयर भी 13.1 फीसदी से घटकर 2 फीसदी हो गए हैं.
Apollo Hospitals: अपोलो हॉस्पिटल्स के प्रमोटर ग्रुप ने कंपनी में अपनी 1.3 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. यह सौदा ब्लॉक डील के जरिए हुआ जिसमें 18 लाख 97 हजार 239 शेयर बेचे गए. इस डील से प्रमोटर ग्रुप को 1489 करोड़ रुपये की रकम मिली है. कंपनी ने साफ किया है कि इस रकम का इस्तेमाल कर्ज कम करने के लिए किया जाएगा. हिस्सेदारी घटने के बाद भी प्रमोटर ग्रुप का कंट्रोल कंपनी में मजबूत बना रहेगा.
कितने शेयर बेचे गए
प्रमोटर ग्रुप ने ब्लॉक डील के जरिए 18 लाख 97 हजार 239 शेयर बेचे हैं. यह कंपनी की कुल 1.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. शेयरों की बिक्री 7850 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हुई है. इस सौदे के बाद कंपनी के बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है.
कर्ज घटाने के लिए उठाया कदम
कंपनी ने कहा है कि हिस्सेदारी बेचकर जुटाई गई रकम का इस्तेमाल प्रमोटर ग्रुप का कर्ज कम करने में किया जाएगा. इससे वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और आगे के विस्तार की योजनाओं को भी समर्थन मिलेगा. निवेशकों के लिए यह कदम एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.
हिस्सेदारी और गिरवी शेयर में बदलाव
डील से पहले प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 29.3 फीसदी थी जो घटकर 28 फीसदी रह गई है. इसके अलावा गिरवी रखी गई हिस्सेदारी भी काफी कम हो गई है. पहले 13.1 फीसदी हिस्सेदारी गिरवी थी जो अब घटकर केवल 2 फीसदी रह गई है.
ये भी पढ़ें- Vodafone Idea के शेयर में तूफानी तेजी, PMO से जुड़ी खबर से दौड़ पड़ा स्टॉक; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी ये सलाह
आगे हिस्सेदारी बेचने की योजना नहीं
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल आगे किसी और हिस्सेदारी को बेचने की कोई योजना नहीं है. इस घोषणा के बाद निवेशकों को भरोसा मिला है. शुक्रवार को बीएसई पर अपोलो हॉस्पिटल्स का शेयर 7938 रुपये के आसपास हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.