डिविडेंड अपडेट के बाद 7% उछला इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर, 1 हफ्ते में 24% तक चढ़ चुका है स्टॉक

स्मॉलकैप कंपनी भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल के शेयरों में शुक्रवार को 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. कंपनी ने FY26 के लिए पहला इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. स्टॉक लगातार पांचवें दिन चढ़ा और अब तक अगस्त में 28 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है.

स्मॉलकैप स्टॉक में तेजी Image Credit: @Money9live

Smallcap Bhatia Com and Retail Dividend: स्मॉलकैप कंपनी भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 22 अगस्त को इन्ट्रा-डे ट्रेडिंग में 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई. यह तेजी उस समय आई जब कंपनी ने FY26 के लिए अपना पहला इंटरिम डिविडेंड घोषित करते हुए रिकॉर्ड डेट का पालन किया. डिविडेंड घोषणा के बाद निवेशकों में उत्साह साफ दिखाई दिया और स्टॉक ने हाल के दिनों की तेजी को और मजबूत किया.

कितना डिविडेंड घोषित किया?

कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 0.01 रुपये का पहला इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. हर शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है. डिविडेंड वह हिस्सा होता है जो कंपनियां अपने लाभ से शेयरधारकों को पुरस्कार के रूप में देती हैं. यह नकद या अतिरिक्त शेयरों के रूप में दिया जा सकता है. डिविडेंड तय करते समय आमतौर पर कंपनी की लाभप्रदता, नकदी प्रवाह और विकास योजनाओं को ध्यान में रखा जाता है और इसके लिए बोर्ड की मंजूरी आवश्यक होती है.

शेयर प्राइस मूवमेंट

डिविडेंड की घोषणा के बाद शेयर में भारी तेजी देखी गई. स्टॉक ने दिन का उच्च स्तर 30.38 रुपये छुआ. यह लगातार पांचवां सत्र रहा जब शेयर में बढ़त दर्ज हुई. इस दौरान स्टॉक में कुल 23.71 फीसदी की रैली हुई है. हालांकि, शेयर अब भी अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 36 रुपये (सितंबर 2024) से नीचे है. लेकिन यह मई 2025 के 52-सप्ताह के निचले स्तर 21.20 रुपये से तेजी से रिकवर कर चुका है.

मल्टीबैगर रिटर्न्स की कहानी

पिछले पांच सालों में भाटिया कम्युनिकेशंस ने अपने निवेशकों को करीब 375.40 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इसे लंबे समय के निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक माना जा रहा है. पिछले एक साल में शेयर ने 31.36 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. अगस्त 2025 में ही स्टॉक 28.5 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि जुलाई में इसमें 2.5 फीसदी की गिरावट आई थी.

कंपनी के बारे में

2008 में स्थापित और सूरत (भारत) में मुख्यालय वाली भाटिया कम्युनिकेशंस एंड रिटेल, मोबाइल हैंडसेट्स, टैबलेट्स, डेटा कार्ड्स, मोबाइल एक्सेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के रिटेल और होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन में कार्यरत है. कंपनी घरेलू उपकरणों की रेंज भी बेचती है जिनमें स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, एयर कूलर, माइक्रोवेव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. इसके स्टोर्स में एप्पल, सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रियलमी, रेडमी, नोकिया, जियो और ऑनर जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स उपलब्ध हैं. कंपनी का रिटेल और फ्रेंचाइजी नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें- एक और बड़ा कॉन्ट्रैक्ट! 500% रिटर्न वाले इस रेल स्टॉक को मिला नया ऑर्डर, अब इस क्षेत्र में कर रही एंट्री

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories