इस स्टॉक को ब्रोकरेज फर्म ने दिया ‘BUY’ रेटिंग, कहा 20 फीसदी उछलेगा शेयर; एक साल का दिया टार्गेट प्राइस

ज्योथी लैब्स लिमिटेड को Geojit ब्रोकरेज फर्म ने ‘BUY’ रेटिंग दी है और एक साल के लिए टार्गेट प्राइस तय किया है. कंपनी FMCG सेक्टर में मजबूत ब्रांड जैसे ‘उजला’, ‘प्रिल’ और ‘एक्सो’ के लिए जानी जाती है. ग्रामीण और शहरी बाजार में बढ़ती मांग, नए प्रोडक्ट लॉन्च और महंगाई में कमी के चलते शेयर में तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि H2FY26 में मार्जिन में सुधार होगा.

ज्योथी लैब्स शेयर Image Credit: money9live.com

Jyothy Labs stock target: केरल के त्रिशूर में स्थित ज्योथी लैब्स लिमिटेड भारत की एक प्रसिद्ध FMCG कंपनी है. इसकी पहचान मुख्य रूप से अपने ‘उजला’ ब्रांड और ‘प्रिल’ व ‘एक्सो’ जैसे ब्रांडों के लिए है. 12,518 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली कंपनी को Geojit ब्रोकरेज फर्म ने ‘BUY’ रेटिंग के साथ टार्गेट प्राइस दिया है. तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्रोकरेज फर्म ने कितना टार्गेट प्राइस दिया है और इसके शेयर में कितने उछाल की संभावना जताई गई है.

कितना है टार्गेट प्राइस

जियोजिट इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड की रिसर्च विंग ने FMCG कंपनी ज्योथी लैब्स लिमिटेड पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए इसे ‘खरीदने’ (BUY) की सिफारिश की है. रिपोर्ट में कंपनी के शेयर का टार्गेट प्राइस 412 रुपये रखा गया है, जो वर्तमान मार्केट प्राइस (CMP 340.65 रुपये) से 20.94 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज फर्म ने एक साल के लिए टार्गेट प्राइस दिया है.

उम्मीद के मुताबिक रहा प्रदर्शन

ज्योथी लैब्स एक भारतीय कंपनी है जो कपड़ों की देखभाल, बर्तन साफ करने का सामान, मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट और पर्सनल केयर आइटम बनाती है. हाल ही में, कंपनी ने अपनी पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे पेश किए. इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू में पिछले साल के मुकाबले मामूली बढ़त (1.4 फीसदी) देखने को मिली. हालांकि, ज्यादा मात्रा वाले पैक और छूट की वजह से कंपनी की कमाई की रफ्तार पर असर पड़ा.

कच्चे माल की महंगाई और बर्तन साफ करने के सामान में तेज प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है. मगर, कंपनी ने जितने मुनाफे की उम्मीद जताई थी, उसके अनुरूप ही नतीजे रहे. ‘उजला यंग एंड फ्रेश’ और ‘जोविया’ जैसे नए लॉन्च को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और आने वाले समय में और नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे.

क्यों मिला ‘BUY’ रेटिंग

अच्छी बारिश, बेहतर फसल उत्पादन और सरकार द्वारा बढ़ाए गए फसल मूल्यों की वजह से ग्रामीण इलाकों में मांग मजबूत बनी रहने की उम्मीद है. वहीं शहरी बाजार में भी मॉडर्न दुकानों और ऑनलाइन चैनलों में सुधार के संकेत दिखने लगे हैं. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, त्योहारों की मांग और महंगाई में कमी से तीसरी तिमाही (Q3FY26) से व्यापक सुधार की उम्मीद है. साल की दूसरी छमाही (H2FY26) में कच्चे माल की कीमतों के स्थिर होने और कंपनी की कीमतों की रणनीति के असरदार होने से मुनाफे (मार्जिन) में सुधार होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Anlon Healthcare IPO 26 अगस्त को देगा दस्तक, निवेश से पहले देखें ये अहम जानकारी; जानें कैसा है कंपनी का फाइनेंस

कैसा है शेयर का हाल

Jyothy Labs के शेयर में शुक्रवार को 0.93 फीसदी की गिरावट आई है. शुक्रवार को इसका शेयर 340.65 रुपये पर बंद हुआ है. हालांकि, पिछले एक सप्ताह में इसके शेयर में 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, ज्योथी लैब्स के शेयर की कीमत उसके मुनाफे के 34 गुना (पिछले 2 साल का औसत 36 गुना था) पर होनी चाहिए.

इस हिसाब से फर्म ने टार्गेट प्राइस 412 रुपये तय किया है. ग्रामीण इलाकों में मजबूत मांग, नए प्रोडक्ट से होने वाली बढ़ोतरी, शहरी बाजार में बढ़ता विश्वास और हाल में शेयर की कीमत में आई गिरावट को देखते हुए फर्म इस शेयर को ‘खरीदें’ (BUY) की सलाह दे रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

ब्लॉक डील नियमों में बड़े बदलाव की तैयारी में SEBI, ऑर्डर साइज और प्राइस रेंज बढ़ाने पर विचार; 15 सितंबर तक स्टेकहोल्डर्स से मांगी राय

Cello World पर MNCL का बुलिश आउटलुक, शॉर्ट-टर्म में मार्जिन दबाव के बावजूद 35% तक भाग सकता है शेयर

ओला इलेक्ट्रिक को IPO फंड रिअलॉकेशन के लिए शेयरहोल्डर से मिली मंजूरी, जानें- पैसा कहां खर्च करेगी कंपनी

डिविडेंड अपडेट के बाद 7% उछला इस स्मॉलकैप कंपनी का शेयर, 1 हफ्ते में 24% तक चढ़ चुका है स्टॉक

52 वीक हाई से 29 फीसदी तक लुढ़का ये डिफेंस स्टॉक, ऑर्डर बुक में लगातार हो रहा इजाफा; रखें फोकस में शेयर

सरकारी ऑर्डर मिलते ही 15000 करोड़ पार हुआ कंपनी का ऑर्डर बुक, 44% बढ़ा मुनाफा; ROE-ROCE दमदार