सरकारी ऑर्डर मिलते ही 15000 करोड़ पार हुआ कंपनी का ऑर्डर बुक, 44% बढ़ा मुनाफा; ROE-ROCE दमदार

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी ताजा खबर ने एक स्मॉलकैप इंफ्रा कंपनी के शेयरों को रफ्तार दी है. निवेशकों के बीच इस कंपनी का नाम अचानक चर्चा में है क्योंकि इसका ऑर्डर बुक लगातार मजबूत हो रहा है. जानिए इस डील का असर कंपनी के शेयर पर कैसा रहा.

इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर में अचानक उछाल Image Credit: Money9 Live

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी एक बड़ी खबर आने के बाद स्मॉलकैप इंफ्रा कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई. कंपनी को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर से करीब 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. इस खबर के बाद शेयर लगभग 2 फीसदी उछलकर 186.85 रुपये तक पहुंचा, हालांकि बाद में हल्की गिरावट के साथ 182.80 रुपये पर बंद हुआ.

500 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट

कंपनी को रेलवे की तरफ से जो प्रोजेक्ट मिला है, वह इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ा है. इसके तहत मौजूदा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1×25 केवी से अपग्रेड कर 2×25 केवी किया जाएगा. साथ ही ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) में बदलाव कर ट्रेनों की स्पीड को 160 किमी प्रति घंटे तक सपोर्ट करने लायक बनाया जाएगा. यह प्रोजेक्ट जयपुर डिवीजन की कई रेलवे सेक्शनों में फैला होगा, जिसकी कुल लंबाई 581.43 आरकेएम (1210.82 टीकेएम) है. इस काम में डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. प्रोजेक्ट को 24 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

बढ़ा कंपनी का ऑर्डर बुक

कंपनी के लिए यह ऑर्डर काफी अहम है क्योंकि इसका ऑर्डर बुक लगातार मजबूत हो रहा है. Q1 FY26 में ऑर्डर बुक 15,886 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो मार्च 2025 के 14,905 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा रोड EPC का है जो 49.2 फीसदी है. पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का योगदान 31.4 फीसदी है, जबकि रेलवे सेगमेंट का हिस्सा 4.9 फीसदी है.

कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड और फाइनेंस

1976 में स्थापित और नासिक, महाराष्ट्र में हेडक्वार्टर रखने वाली अशोका बिल्डकॉन ने अब तक 14,000 लेन किमी से ज्यादा हाईवे बनाए हैं. कंपनी ने पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स भी किए हैं जिनसे 30,000 गांवों को फायदा मिला. यह कंपनी NHAI, MoRTH और कई राज्य एजेंसियों के साथ मिलकर बड़े रोड और हाईवे प्रोजेक्ट्स पर काम करती रही है.

यह भी पढ़ें: अब तक 166% उछला इस IPO का GMP, GAIL-L&T जैसे दिग्गज क्लाइंट; सोलर, वॉटर, इलेक्ट्रिक हर सेक्टर में साम्राज्य

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 23.45% घटकर 1,887 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,465 करोड़ रुपये थी. हालांकि, मुनाफे में जबरदस्त उछाल दिखा और यह 43.67% बढ़कर 227 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले पांच साल में कंपनी की आय और मुनाफा क्रमशः 14.64% और 61.06% की CAGR से बढ़े हैं. कंपनी का ROE 55.2% और ROCE 39.9% है, जबकि EPS 60.35 रुपये और डेब्ट-इक्विटी रेशियो 0.51x पर है.