HUL से लेकर Sanofi India तक, 14 कंपनियां बांटेंगी ₹143 प्रति शेयर का डिविडेंड; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
भारतीय शेयर बाजार ये सप्ताह निवेशकों के लिए अहम होने वाला है. हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनोफी इंडिया, डाबर इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर समेत 14 प्रमुख कंपनियां अपने शेयरधारकों को 143.85 रुपये प्रति शेयर तक का डिविडेंड देने जा रही हैं. इन कंपनियों ने 7 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है.
Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में यह सप्ताह निवेशकों के लिए काफी अहम होने वाला है. कम से कम 14 प्रमुख कंपनियों ने शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड जारी करने की रिकॉर्ड डेट तय की है. इसमें PSU कंपनियां भी शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं और वे कितना डिविडेंड दे रही हैं.
क्या होता है डिविडेंड
डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों को बांटने की प्रक्रिया है. रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले, यानी 6 नवंबर को, इन सभी कंपनियों के शेयर ‘एक्स-डिविडेंड’ (Ex-dividend) पर ट्रेड किए हैं. इसका सीधा मतलब यह है कि जो निवेशक 6 नवंबर तक इन कंपनियों के शेयर खरीद चुके हैं, केवल वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे. रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर खरीदने वालों को यह लाभ नहीं मिलेगा. इन कंपनियों द्वारा घोषित डिविडेंड की कुल राशि 143.85 रुपये प्रति शेयर है.
प्रमुख कंपनियां और उनका डिविडेंड
इस लिस्ट में कंज्यूमर गुड्स से लेकर वित्त और हेल्थ सेवाओं जैसे विविध क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं-
- हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd.) – 19 रुपये प्रति शेयर
- सनोफी इंडिया लिमिटेड (Sanofi India Ltd.) – 75 रुपये प्रति शेयर
- कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (Computer Age Management Services) – 14 रुपये प्रति शेयर
- नेविन फ्लोरिन इंटरनेशनल लिमिटेड (Navin Fluorine International Ltd.) – 6.50 रुपये प्रति शेयर
- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Godrej Consumer Products Ltd.) – 5 रुपये प्रति शेयर
- डॉ. लाल पथ लैब्स (Dr. Lal PathLabs Ltd.) – 7 रुपये प्रति शेयर
- डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur India Ltd.) – 2.75 रुपये प्रति शेयर
- आरआर काबेल लिमिटेड (R R Kabel Ltd.) – 4 रुपये प्रति शेयर
- बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Balkrishna Industries Ltd.) – 4 रुपये प्रति शेयर
- एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया (Aptus Value Housing Finance India) – 2 रुपये प्रति शेयर
- डीप डायमंड इंडिया (Deep Diamond India) – 0.10 रुपये प्रति शेयर
- डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल (Dr. Agarwals Eye Hospital) – 3 रुपये प्रति शेयर
- मनप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) – 0.50 रुपये प्रति शेयर
- ओसीसीएल (OCCL) – 1 रुपये प्रति शेयर
यह भी पढ़ें: Bank Merger 2.0 शुरू! वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- देश को बड़े बैंकों की जरूरत, RBI से बात कर रही सरकार
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.