HUL से लेकर Sanofi India तक, 14 कंपनियां बांटेंगी ₹143 प्रति शेयर का डिविडेंड; जानें कब है रिकॉर्ड डेट

भारतीय शेयर बाजार ये सप्ताह निवेशकों के लिए अहम होने वाला है. हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनोफी इंडिया, डाबर इंडिया, गोदरेज कंज्यूमर समेत 14 प्रमुख कंपनियां अपने शेयरधारकों को 143.85 रुपये प्रति शेयर तक का डिविडेंड देने जा रही हैं. इन कंपनियों ने 7 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है.

डिविडेंड Image Credit: Money9live

Dividend Stock: भारतीय शेयर बाजार में यह सप्ताह निवेशकों के लिए काफी अहम होने वाला है. कम से कम 14 प्रमुख कंपनियों ने शुक्रवार, 7 नवंबर 2025 को अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड जारी करने की रिकॉर्ड डेट तय की है. इसमें PSU कंपनियां भी शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हैं और वे कितना डिविडेंड दे रही हैं.

क्या होता है डिविडेंड

डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों को बांटने की प्रक्रिया है. रिकॉर्ड डेट से एक दिन पहले, यानी 6 नवंबर को, इन सभी कंपनियों के शेयर ‘एक्स-डिविडेंड’ (Ex-dividend) पर ट्रेड किए हैं. इसका सीधा मतलब यह है कि जो निवेशक 6 नवंबर तक इन कंपनियों के शेयर खरीद चुके हैं, केवल वही इस डिविडेंड के हकदार होंगे. रिकॉर्ड डेट के बाद शेयर खरीदने वालों को यह लाभ नहीं मिलेगा. इन कंपनियों द्वारा घोषित डिविडेंड की कुल राशि 143.85 रुपये प्रति शेयर है.

प्रमुख कंपनियां और उनका डिविडेंड

इस लिस्ट में कंज्यूमर गुड्स से लेकर वित्त और हेल्थ सेवाओं जैसे विविध क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियां शामिल हैं-

यह भी पढ़ें: Bank Merger 2.0 शुरू! वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- देश को बड़े बैंकों की जरूरत, RBI से बात कर रही सरकार

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.