5 साल में 3500% से ज्यादा उछला शेयर, अब कंपनी को मिला गुजरात सरकार से 150 MW विंड पावर प्रोजेक्ट का ठेका; निवेशक रखें नजर

KPI Green Energy Limited को गुजरात सरकार की इकाई GUVNL से 150 मेगावाट के विंड पावर प्रोजेक्ट का ठेका मिला है. कंपनी ने पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) साइन किया है, जिससे उसकी विकास यात्रा को बड़ा बल मिलेगा. 2027 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की योजना है. कंपनी ने हाल में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है और बीते 5 वर्षों में 3500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक Image Credit: money9live.com

KPI Green Energy Limited: भारत की प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी KPI Green Energy Limited को बड़ी सफलता मिली है. कंपनी ने गुजरात उर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) के साथ 150 मेगावाट के एक विंड पावर प्रोजेक्ट के लिए Power Purchase Agreement (PPA) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता कंपनी की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं इस डील के बारे में और इसके शेयर के हाल पर एक नजर डालते हैं.

2027 तक पूरा करना होगा प्रोजेक्ट

यह परियोजना 150 मेगावाट की होगी, जिसे गुजरात में स्थापित किया जाएगा. परियोजना का लक्ष्य 3 नवंबर 2027 से बिजली आपूर्ति शुरू करने का है. GUVNL के साथ हुआ यह करार 25 वर्षों की अवधि के लिए है. इस PPA के तहत बिजली की दर 3.64 रुपये प्रति यूनिट तय की गई है, जिसे गुजरात बिजली नियामक आयोग (GERC) से मंजूरी भी मिल चुकी है.

कंपनी ने जताई खुशी

इस महत्वपूर्ण समझौते पर कंपनी के प्रबंध निदेशक फारुक पटेल ने कहा, “हमें GUVNL के साथ इस 150 मेगावाट की विंड PPA पर हस्ताक्षर करके बेहद खुशी है. यह परियोजना प्रतिस्पर्धी बोली में हमारे लगातार बेहतर प्रदर्शन को दर्शाती है और भारत के क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन में तेजी लाने के हमारे संकल्प को मजबूत करती है. यह मील का पत्थर हमें 2030 तक 10 गीगावाट की रिन्यूएबल कैपेसिटी स्थापित करने के हमारे रणनीतिक लक्ष्य के और करीब ले जाता है.”

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

KPI Green Energy ने हाल के वित्तीय परिणामों में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है. कंपनी का रेवेन्यू Q1FY25 में 348 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1FY26 में 603 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसी अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 66 करोड़ रुपये से बढ़कर 111 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कंपनी की ROE 19.7 फीसदी है. वर्तमान में कंपनी का P/E Ratio 28.1 और मार्केट कैप 10,076 करोड़ रुपये है.

कैसा है शेयर का हाल

गुरुवार को कंपनी का शेयर 4 फीसदी गिरकर 510.75 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें 14.86 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, बीते 5 वर्षों में इसने निवेशकों को 3528 फीसदी का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: क्या Airtel से आगे निकल जाएगी Jio? इंवेस्टमेंट बैंकरों ने लगाया 170 अरब डॉलर की वैल्यूएशन का अनुमान

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.