Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे; मेटल-पावर इंडेक्स टूटे

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में लड़खड़ा गया और प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी, लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि बाजार पॉजिटिव रुख के साथ खुले, लेकिन दिन भर बिकवाली बढ़ने के कारण वे अपनी गति बरकरार नहीं रख सके.

शेयर मार्केट क्लोजिंग. Image Credit: Tv9

Closing Bell: सतर्क खरीदारी और प्रॉफिट बुकिंग के बीच ज्यादातर सेक्टर्स के लाल निशान में पहुंचने से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के उत्साहजनक तिमाही नतीजों के सपोर्ट से गुरुवार को बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले, जबकि चार भारतीय कंपनियों के एमएससीआई इंडेक्स में शामिल होने की उम्मीद ने शुरुआत में सेंटीमेंट को मजबूत किया. 6 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई और निफ्टी 25,500 के आसपास बंद हुआ.

सेंसेक्स 148.14 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 83,311.01 पर और निफ्टी 87.95 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 25,509.70 पर बंद हुआ. लगभग 1174 शेयरों में तेजी, 2855 शेयरों में गिरावट और 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी पर टॉप गेनर्स रहे. जबकि हिंडाल्को, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड कॉर्प और इटरनल में गिरावट दर्ज की गई.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल मोर्चे पर मेटल, पावर, रियल्टी, मीडिया में 1.5-2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, एफएमसीजी, ऑटो और आईटी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए.

निफ्टी आईटी को छोड़कर, सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें निफ्टी मीडिया 2.59% की गिरावट के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद निफ्टी मेटल, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी रियल्टी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.5% से 2% के बीच नुकसान दर्ज किया गया.

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

निवेशकों को भारी नुकसान

बीएसई-लिस्टेड फर्म्स का कुल मार्केट कैप लगभग 470 लाख करोड़ रुपये से घटकर 466 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया, जिससे निवेशकों को एक ही सत्र में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें: अनिल अंबानी को दूसरी बार ED ने भेजा नोटिस, 14 नवंबर को किया तलब, 17000 करोड़ के लोन फ्रॉड का मामला