Infosys ने ₹18000 करोड़ बायबैक के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, प्रमोटर्स नहीं लेंगे हिस्सा; 22% प्रीमियम दे रही कंपनी
Infosys Limited ने 18,000 करोड़ रुपये के अपने अब तक के सबसे बड़े शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2025 तय की है. कंपनी ने बताया कि इसके प्रमोटर्स, जिनमें नंदन नीलेकणी और सुधा मूर्ति शामिल हैं, इस बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे. Infosys 1,800 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 10 करोड़ शेयर खरीदेगी, जो मौजूदा बाजार कीमत से 22 फीसदी प्रीमियम पर है.
Infosys Buyback 2025: भारत की दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी Infosys Limited ने गुरुवार को अपने 18,000 करोड़ रुपये के मेगा शेयर बायबैक के लिए ‘रिकॉर्ड डेट’ (Record Date) की घोषणा कर दी है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के साथ दायर एक नियामकीय फाइलिंग में कहा है कि 14 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है. इस तारीख को कंपनी के रजिस्टर में जिन शेयरधारकों के नाम दर्ज होंगे, वही इस बायबैक प्रस्ताव में भाग लेने के पात्र होंगे.
कंपनी के प्रमोटर्स नहीं लेंगे हिस्सा
Infosys ने नियामकीय फाइलिंग में यह भी बताया है कि कंपनी के प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप, जिनमें नंदन नीलेकणी (Nandan M. Nilekani) और सुधा मूर्ति (Sudha Murty) समेत अन्य संस्थापक परिवार शामिल हैं, इस बायबैक में हिस्सा नहीं लेंगे. बायबैक की घोषणा की तारीख तक प्रमोटर समूह के पास कंपनी की कुल इक्विटी का 13.05 फीसदी हिस्सा था.
Infosys के प्रमोटर्स में कंपनी के सह-संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति, बेटी अक्षता मूर्ति, बेटे रोहन मूर्ति, नंदन नीलेकणी, उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणी, और बच्चे निहार व जाह्नवी नीलेकणी शामिल हैं. इनके अलावा अन्य सह-संस्थापकों और उनके परिवारों की हिस्सेदारी भी प्रमोटर समूह में है.
इतिहास में सबसे बड़ा बायबैक
Infosys बोर्ड ने 11 सितंबर 2025 को हुई बैठक में इस बायबैक को मंजूरी दी थी. यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा बायबैक होगा, जिसके तहत कंपनी 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदेगी. यह कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 2.41 फीसदी हिस्सा होगा. बायबैक की कीमत 1,800 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, जो मौजूदा बाजार भाव से करीब 22 फीसदी प्रीमियम पर है.
हालांकि बायबैक 18,000 करोड़ रुपये का है, लेकिन इक्विटी प्रतिशत के लिहाज से यह सबसे बड़ा नहीं है. 2017 में Infosys ने 4.9 फीसदी इक्विटी का बायबैक किया था, जो उस समय 13,000 करोड़ रुपये का था.
Infosys के बायबैक का इतिहास
Infosys ने अपना पहला बायबैक 2017 में 13,000 रुपये करोड़ का किया था, जिसमें 11.3 करोड़ शेयर (4.92 फीसदी) 1,150 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे गए थे. इसके बाद कंपनी ने 2019 में 8,260 करोड़ रुपये, 2021 में 9,200 करोड़ रुपये, और 2022 में 9,300 करोड़ रुपये के बायबैक किए थे.
कैसा है शेयर का हाल
गुरुवार को कंपनी का शेयर 0.08 फीसदी गिरकर 1,466.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इसमें 0.79 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, हालांकि बीते तीन महीनों में 1.01 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.
यह भी पढ़ें: HUL से लेकर Sanofi India तक, 14 कंपनियां बांटेंगी ₹143 प्रति शेयर का डिविडेंड; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.