52 वीक हाई से 29 फीसदी तक लुढ़का ये डिफेंस स्टॉक, ऑर्डर बुक में लगातार हो रहा इजाफा; रखें फोकस में शेयर
भारत का डिफेंस प्रोडक्शन तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में निवेशकों की नजर डिफेंस सेक्टर पर बनी हुई है. कई कंपनियां ऐसी हैं जिनके पास मजबूत ऑर्डर बुक है और जिनका वित्तीय प्रदर्शन भी बेहतर है. ये कंपनियां अपने 52 वीक हाई से करीब 29 फीसदी कम पर ट्रेड कर रही हैं. निवेशक इन कंपनियों पर नजर रख सकते हैं.
Defence Stocks: भारत सरकार लगातार डिफेंस प्रोडक्शन बढ़ा रही है क्योंकि बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन के कारण सैन्य तैयारी को प्राथमिकता दी जा रही है. हाल ही में सरकार ने घोषणा की कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश का डिफेंस प्रोडक्शन 1.27 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर रिकॉर्ड 1.50 लाख करोड़ रुपये (18 फीसदी बढ़ोतरी) तक पहुंच गया है. इस वजह से निवेशकों की रुचि डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में बढ़ी है. ऐसे में हम आपको आज दो ऐसी कंपनियों के बारे में बताएंगे जिनको इस बढ़े हुए डिफेंस बजट का फायदा होने की उम्मीद है, साथ ही इनकी ऑर्डर बुक भी मजबूत है.
Premier Explosives
पहला शेयर प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स का है. यह कंपनी बारूद और विस्फोटक बनाने में माहिर है, जैसे औद्योगिक विस्फोटक, रॉकेट के लिए ईंधन प्रोडक्ट आदि. यह भारत में इस तकनीक को विकसित करने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है. स्क्रीनर के मुताबिक, कंपनी के पास इस समय 739 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है. इसमें सबसे ज्यादा (87 फीसदी) ऑर्डर सिर्फ डिफेंस विभाग से है.
कैसा है फाइनेंस
कंपनी की आमदनी और मुनाफा दोनों तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछली तिमाही में उसकी बिक्री 142 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की तुलना (74 करोड़ रुपये) में काफी ज्यादा है. इसका नेट प्रॉफिट इस दौरान 4 करोड़ रुपये से बढ़कर 15 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
कैसा है शेयर का हाल
शुक्रवार को इसका शेयर 1.38 फीसदी गिरकर 1008.60 रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी ने पिछले एक सप्ताह में 0.78 फीसदी का रिटर्न दिया है. अभी यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई 1388 रुपये (27.33 फीसदी) से कम पर ट्रेड कर रहा है.
Paras Defence & Space Technologies
इस लिस्ट में दूसरा शेयर परास डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का है. यह कंपनी डिफेंस और स्पेस के लिए खास सिस्टम और उपकरण बनाने का काम करती है, जैसे सिग्नल प्रोसेसिंग सिस्टम आदि. कंपनी के पास इस समय 928 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑर्डर बुक है. हाल ही में उसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से 45 करोड़ रुपये से अधिक का एक बड़ा ऑर्डर मिला है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी ठीक है. पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 90 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 15 करोड़ रुपये रहा है.
यह भी पढ़ें: सरकारी ऑर्डर मिलते ही 15000 करोड़ पार हुआ कंपनी का ऑर्डर बुक, 44% बढ़ा मुनाफा; ROE-ROCE दमदार
शुक्रवार को शेयर में उछाल
Paras Defence & Space Technologies के शेयर में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली. इसका शेयर शुक्रवार को 0.69 फीसदी बढ़कर 683.85 रुपये पर पहुंच गया है. पिछले एक सप्ताह में इसमें 1.10 फीसदी का उछाल आया है. अभी कंपनी का शेयर इसके 52 वीक हाई 972.50 रुपये (29.68 फीसदी) से कम पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.