Apple ने बनाया एक और रिकॉर्ड, $4 लाख करोड़ के पास पहुंचा मार्केट कैप, iPhone 17 ने दिया बूस्ट

सोमवार को एप्पल के शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया, जो ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा. iPhone 17 की शानदार बिक्री ने निवेशकों और उपभोक्ताओं का ध्यान खींचा, जिससे कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 3.9 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच गया. शेयर 4 फीसदी बढ़कर 262.24 डॉलर पर बंद हुआ, जिसने एप्पल को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वैल्यूएशन वाली कंपनी बना दिया.

Apple near $4 trillion valuation Image Credit: Canva/ Money9

Apple near $4 trillion valuation: सोमवार को एप्पल कंपनी के शेयर की कीमत ने नया इतिहास रचा है. इसने अब तक का सबसे ऊंचा स्तर, यानी ऑल-टाइम हाई छू लिया. इस उछाल के पीछे iPhone17 की बिक्री है, जिसने निवेशकों और उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है. नए आंकड़ों के अनुसार, इस आईफोन की मांग इतनी जबरदस्त रही है कि इसने एप्पल के मार्केट प्रदर्शन को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. नतीजतन, कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 4 ट्रिलियन डॉलर यानी चार लाख करोड़ के करीब पहुंच गया है, जो इसे दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएशन वाली कंपनी बनाता है.

शेयर की कीमत में तेजी

एप्पल के शेयर लगभग 4 फीसदी बढ़कर 262.24 डॉलर पर पहुंच गए. इससे कंपनी की कुल वैल्यू 3.9 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. वैल्यूएशन के मामले में सिर्फ एनवीडिया ही अब एप्पल से आगे है. अगर यह बढ़त बनी रही, तो एप्पल का शेयर चार हफ्तों में सबसे ज्यादा उछाल दर्ज करेगा. इस साल अब तक शेयर 5 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है.

आईफोन 17 की बिक्री में उछाल

रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के आंकड़ों से पता चला है कि नए आईफोन 17 सीरीज की बिक्री पिछले मॉडल, आईफोन 16 से 14 फीसदी ज्यादा रही. यह आंकड़ा अमेरिका और चीन में पहले 10 दिनों की बिक्री का है. यही वजह है कि कंपनी के शेयर में उछाल आया है और मार्केट कैप बढ़कर 3,891,743.9 के पार पहुंच गया.

दिसंबर तिमाही के लिए अच्छी उम्मीदें

न्यूज एजेंसरी रॉयटर्स ने आईएसआई नाम की एक ब्रोकरेज फर्म के हवाले से बताया कि एप्पल को अपनी खास लिस्ट में शामिल किया है. उनका मानना है कि एप्पल इस तिमाही में बाजार की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करेगी. खासकर चीन में ऑनलाइन ऑर्डर की शुरुआत से दिसंबर तिमाही में बिक्री बढ़ सकती है.

नए आईफोन की खासियत

सितंबर में एप्पल ने नए आईफोन लॉन्च किया है. इसमें आईफोन एयर भी शामिल है. कंपनी ने कीमतों को वही रखा, भले ही अमेरिका में टैरिफ की चिंता थी. बाजार के जानकारों का कहना है कि नए फोन की डिमांड पहले से ज्यादा है. इस साल की शुरुआत में एप्पल को चीन में कड़ी प्रतिस्पर्धा और अमेरिका के टैरिफ नियमों की चिंता थी. लेकिन अगस्त से शेयर की कीमत में सुधार हुआ, जब कंपनी ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया. इससे टैरिफ की चिंता कम हुई.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories