मुहूर्त ट्रेडिंग के हीरो रहे 3 स्टॉक, दाम 100 रुपये से भी कम, एक घंटे में 20% तक आया उछाल
ये 3 स्टॉक्स मुहूर्त ट्रेडिंग के हीरो साबित हुए हैं. जहां, बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी जहां करीब फ्लैट ही रहे. वहीं, इस दौरान महज एक घंटे की ट्रेडिंग में इन तीनों स्टॉक्स ने 13 से 20 फीसदी के बीच बंपर प्राइस गेन किया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों स्टॉक्स की कीमत 100 रुपये के अंदर है.
आज का मुहूर्त ट्रेडिंग इन तीन स्टॉक्स के लिए हिट रहा. 100 रुपये से कम कीमत वाले इन स्टॉक्स में महज एक घंटे के लिए हुए मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ही 13% से 20% तक उछाल आया. इन कंपनियों में Lexus Granito, Onyx Biotec और MITCON शामिल हैं. जानें इन स्टॉक्स का आज का प्राइस मोमेंटम, मार्केट कैप और कंपनी प्रोफाइल. इन तीनों स्टॉक्स में ट्रेडिंग शुरू होते ही तेजी का रुख दिखा और केवल एक घंटे में 13% से 20% तक की तेजी दर्ज की गई.
लेक्सस ग्रैनिटो
Lexus Granito आज सबसे हॉट स्टॉक रहा. ट्रेडिंग की जब शुरुआत हुई, तो यह स्टॉक सोमवार को 27.69 रुपये बंद हुआ. मंगलवार को गैप अप के साथ 30.50 रुपये पर ओपन हुआ. इसके बाद इसमें जोरदार बायिंग देखने को मिली और कुछ ही देर में यह 19.97% की तेजी के साथ उछलकर 33.22 रुपये तक पहुंच गया. कारोबार के आखिर तक इसमें कोई गिरावट नहीं आई. इस तरह यह अपर सर्किट में बंद हुआ.
क्या करती है कंपनी?
Lexus Granito मुख्य रूप से ग्रेनाइट और स्लैब निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 67 करोड़ रुपये है. इसका 52 वीक हाई 52.89 रुपये और लो 25.10 रुपये है. आज की तेजी निवेशकों के बीच इस स्टॉक की तकनीकी मजबूत स्थिति और छोटी कैप की आकर्षक वैल्यूएशन के कारण रही.
Onyx बायोटेक
Onyx Biotec का शेयर सोमवार को बाजार बंद होने के समय 36.30 रुपये था. मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान यह जोरदार गैप अप के साथ 39.40 रुपये पर ओपन हुआ. दिन के आखिर में 18.46% की तेजी के साथ 43 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी को अभी लिस्ट हुए एक साल भी नहीं हुआ है. फिलहाल, इसका शेयर लिस्टिंग प्राइस से नीचे 52 वीक लो आसपास ट्रेड कर रहा है.
क्या करती है कंपनी?
फार्मा इंडस्ट्री में तेजी से उभरती कंपनियों शामिल Onyx Biotec मार्केट कैप 77.97 करोड़ रुपये है. कंपनी खासतौर पर बायोटेक्नोलॉजी व फार्मास्यूटिकल्स में काम करती है. निवेशकों ने इसे तेजी के लिए चुना है, क्योंकि शेयर 52 हफ्ते लो से रिबाउंड करता दिख रहा है. इसके अलावा कंपनी ने एक साल के भीतर ही अपने कर्ज में काफी कमी की है. इसके अलावा शेयर फिलहाल बुक वैल्यू के लिहाज से 1.18 के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है, जो इसमें ग्रोथ की संभावनाएं दिखाता है. इसके अलावा यह शेयर इंडस्ट्री P/E 33x से करीब 50 फीसदी डिस्कउंट पर 18x के P/E पर मिल रहा है.
MITCON कंसल्टेंसी
कंसल्टेंसी और इंजीनियरिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी MITCON ने भी मुहूर्त ट्रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया. स्टॉक सुबह 64.97 रुपये से खुला और 76 रुपये तक पहुंचा, यानी 13.33% की तेजी. कंपनी का मार्केट कैप 128.25 करोड़ रुपये है और Adjusted P/E 20.61 के आसपास है. यह स्टॉक निवेशकों के लिए सेक्टर में विशेषज्ञता और सॉलिड फंडामेंटल्स के कारण आकर्षक बना.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें