3 साल में 1500 फीसदी तक रिटर्न, बिना कर्ज के बिजनेस चला रही ये 3 कंपनियां, डेट टू रेशियो है जीरो
स्टॉक मार्केट में कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो पूरी तरह Debt-Free हैं और जिनका Beta 1 से कम है. Elantas Beck, Shilchar Technologies और VST Industries जैसी कंपनियों ने अपने स्थिर बिजनेस मॉडल से मजबूत रिटर्न दिए हैं. इन कंपनियों ने पिछले तीन साल में 143% से 1,538% तक का शानदार रिटर्न दिया है.
Debt-Free Stocks: स्टॉक मार्केट में ऐसी कंपनियां जिन पर कोई कर्ज नहीं होता और जिनका Beta 1 से कम होता है, उन्हें स्थिर और सुरक्षित निवेश माना जाता है. ये कंपनियां मार्केट उतार-चढ़ाव से कम प्रभावित होती हैं. ये कंपनियां स्थिर बिजनेस, मजबूत रिटर्न और बाजार अस्थिरता से सुरक्षा के कारण लॉन्ग टर्म निवेश के लिए सही मानी जाती हैं. इस समय मार्केट में ऐसी कंपनी है जिन पर निवेशक दांव लगाना निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
Elantas Beck India Limited
Elantas Beck इंडिया इलेक्ट्रिकल इंसुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है. कंपनी की Debt-to-Equity Ratio 0 है और इसका एक साल का Beta 0.39 है. FY26 की पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹210 करोड़ रहा, जबकि नेट प्रॉफिट ₹39 करोड़ दर्ज किया गया.
21 अक्टूबर को इसके शेयर में 1.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 9,999 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैप 7,788 करोड़ रुपये है. इसका ROE 14.25 फीसदी है जबकि इसका 52 हफ्तों का हाई 14,283 और लो 8,149 रुपये है. पिछले 3 साल में इसने अपने निवेशकों को 143 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Shilchar Technologies Limited
Shilchar Technologies बिजली और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स बनाती है. कंपनी पूरी तरह Debt-Free है और इसका Beta सिर्फ 0.12 है. Q2FY26 में इसका रेवेन्यू ₹171 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹46 करोड़ रहा. कंपनी का ROE 52.9% और ROCE 71.3% है, जो बेहद मजबूत प्रदर्शन दिखाता है.
21 अक्टूबर को इसके शेयर में 1.82 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 4,360 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैप 4,899 करोड़ रुपये है. इसका ROE 42.29 फीसदी है जबकि इसका 52 हफ्तों का हाई 6,125 और लो 2,804 रुपये है. पिछले 3 साल में इसने अपने निवेशकों को 1,538 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- Waaree Energies का शेयर उछलेगा 600 रुपये! ब्रोकरेज ने गिना दिए तेजी के कई फैक्टर्स; जानें- टारगेट प्राइस
VST Industries Limited
VST Industries सिगरेट और टोबैको प्रोडक्ट्स बनाती है. इसकी Debt-to-Equity Ratio 0 और Beta 0.29 है, यानी स्टॉक में वोलैटिलिटी बेहद कम है. Q1FY26 में कंपनी का रेवेन्यू ₹298 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹56 करोड़ रहा. कंपनी का PE Ratio 20.36 है जो इंडस्ट्री एवरेज से कम है.
21 अक्टूबर को इसके शेयर में 2.23 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 259 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसका मार्केट कैप 4,308 करोड़ रुपये है. इसका ROE 16.06 फीसदी है जबकि इसका 52 हफ्तों का हाई 374 और लो 235 रुपये है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें