Diwali Muhurat Trading: सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में, मुहूर्त ट्रेडिंग में रॉकेट बने ये स्टॉक्स, इन शेयरों में गिरावट
Diwali Muhurat Trading: भारतीय शेयर बाजार आज 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली 2025 के अवसर पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए ओपन हुआ है. मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र एक वार्षिक अनुष्ठान है, जिसे शुभ माना जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र भारतीय शेयर बाजारों और कमोडिटी एक्सचेंजों द्वारा आयोजित एक प्रतीकात्मक एक घंटे का ट्रेडिंग सत्र है.
Diwali Muhurat Trading 2025: भारतीय शेयर बाजार आज 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली 2025 के अवसर पर विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए ओपन हुआ है. मंगलवार को प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी 50 में बढ़त दर्ज की गई. पॉजिटिव वैश्विक संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट मिलता हुआ नजर आया.
तेजी के साथ खुला बाजार
मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ खुले हैं. भारतीय शेयर बाजार ने विक्रम संवत 2082 की शुरुआत पॉजिटिव रुख के साथ की. सेंसेक्स 121.30 अंक या 0.14% बढ़कर 84,484.67 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 58.05 अंक या 0.22% बढ़कर 25,901.20 पर खुला. बैंक निफ्टी भी 58,100 के ऊपर हरे निशान में कारोबार कर रहा.
बीएसई शेयर
हरे निशान में सभी सेक्टर
सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिनमें निफ्टी आईटी, निफ्टी मेटल्स, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई.
टॉप लूजर्स
कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और भारत एयरटेल निफ्टी 50 में गिरावट वाले शेयरों में टॉप पर रहे.
सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
दिवाली के विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई. MCX पर सोने का भाव 2,454 रुपये या 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1,28,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि MCX पर चांदी का भाव 7,518 रुपये या 4.76 फीसदी की गिरावट के साथ 1,50,469 प्रति किलोग्राम पर आ गया.
ग्लोबल मार्केट में तेजी
मंगलवार को मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. एशियाई बाजारों में बढ़त रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में रात भर तेजी रही.