क्या बुधवार को शेयर बाजार खुलेगा या रहेगी छुट्टी, ट्रेडिंग करते हैं तो जान लें यह जरूरी बात
भारतीय शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान 21 अक्टूबर 2025 को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी ने सितंबर 2024 के बाद अपने उच्चतम स्तर छुए. अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो यह जानना आवश्यक है कि बुधवार, 22 अक्टूबर को बाजार खुलेगा या बंद रहेगा.
भारतीय शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान मंगलवार (21 अक्टूबर 2025) को लगभग फ्लैट बंद हुए. सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने अपनी लगातार बढ़त को जारी रखा. निफ्टी 50 में 0.1% की बढ़त दर्ज हुई और यह 25,868.6 के स्तर पर बंद हुआ जबकि सेंसेक्स में 0.07% की बढ़त रही और यह 84,426.34 के स्तर पर बंद हुआ. ये दोनों इंडेक्स सितंबर 2024 के बाद से अपने उच्चतम बंद स्तर पर पहुंचे हैं. मंगलवार को शेयर मार्केट में दिवाली की छुट्टी रही इसलिए बाजार सिर्फ मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए 1 घंटे के लिए खुला. अगर आप ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या शेयर मार्केट बुधवार (22 अक्टूबर) को खुलेगा या कल भी ट्रेडिंग बंद रहेगी.
बुधवार को बाजार बंद
बुधवार यानी 22 अक्टूबर 2025 को दिवाली बलिप्रतिपदा के अवसर पर भारतीय स्टॉक मार्केट बंद रहेगा. दिवाली/लक्ष्मी पूजन को लेकर शेयर बाजार 21 अक्टूबर को भी बंद रहा और सिर्फ मुहूर्त ट्रेडिंग के खुला. अक्टूबर 2025 में स्टॉक मार्केट में कुल 3 छुट्टियाँ हैं. इससे पहले मार्केट 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा को लेकर बंद था.
2025 में शेयर बाजार की छुट्टियां
साल 2025 के लिए निर्धारित ट्रेडिंग हॉलिडे शेड्यूल के अनुसार, इस साल कुल 18 ट्रेडिंग छुट्टियां होंगी यानी 18 दिन शेयर मार्केट बंद रहेगा. अक्टूबर की छुट्टियों के बाद, बीएसई और एनएसई में नवंबर और दिसंबर में भी एक-एक दिन की छुट्टी रहेगी.
- 5 नवंबर 2025: प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव
- 25 दिसंबर 2025: क्रिसमस डे
मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 पर कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन
मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 के दौरान निफ्टी पर सबसे अधिक तेजी सिप्ला, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में रही जबकि सबसे अधिक गिरावट कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, मैक्स हेल्थकेयर और एशियन पेंट्स के शेयरों में रही.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इनमें मेटल, मीडिया, पावर, टेलीकॉम और हेल्थ सर्विसेज में 0.5% की वृद्धि हुई. निफ्टी मीडिया (0.56 फीसदी ऊपर), मेटल (0.40 फीसदी ऊपर) और फार्मा (0.34 फीसदी ऊपर) अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, निफ्टी रियल्टी (0.09 फीसदी नीचे) और पीएसयू बैंक (0.06 फीसदी नीचे) लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.04 फीसदी गिरा, जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.11 फीसदी बढ़ा.