36% डिस्काउंट पर मिल रहा ये फार्मा स्टॉक, आशीष कचोलिया का है दांव, कंपनी पर नहीं एक रुपये का भी कर्ज
फार्मा कंपनी Infinium Pharmachem Ltd का शेयर अपने ऑल-टाइम हाई से डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी पूरी तरह डेट-फ्री है. फंडामेंटली भी कंपनी की स्थिति मजबूत है. यही वजह है कि दिग्गज निवेशक Ashish Kacholia ने भी इसमें अपना दांव लगा रखा है. तो क्या सस्ते में मिल रहे इस स्टॉक में है कमाई का मौका, चेक करें कंपनी का स्टेटस.
Infinium Pharmachem share price: दुनिया की सबसे बड़ी जेनरिक दवाओं की सप्लाई करने वाला भारत, सस्ती वैक्सीन और हाई-क्वालिटी मेडिसिन के लिए जाना जाता है. उत्पादन के लिहाज से भारतीय फार्मा इंडस्ट्री दुनिया में तीसरे नंबर पर है और पिछले एक दशक में 9.5% CAGR के साथ यह सेक्टर भारत के GDP में करीब 1.72% का योगदान दे रहा है. कोविड के बाद से लाइफस्टाइल सप्लीमेंट्स समेत विटामिन्स की मांग तेजी से बढ़ी है. ऐसे माहौल में भारत की कुछ माइक्रोकैप फार्मा कंपनियां जबरदस्त ग्रोथ दर्ज कर रही हैं. इन्हीं में से एक नाम है Infinium Pharmachem Ltd. इसमें दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की भी हिस्सेदारी है. ऐसे में निवेशकों की नजर इस फॉर्मा स्टॉक पर और पैनी हो जाती है. तो क्या है कंपनी का बैकग्राउंड और ग्रोथ की कितनी है संभावनाएं, यहां चेक करें डिटेल.
कंपनी का कामकाज
साल 2003 में स्थापित Infinium Pharmachem Ltd आयोडीन आधारित फार्मास्युटिकल इंटरमीडिएट्स का निर्माण और बिक्री करती है. करीब ₹342 करोड़ के मार्केट कैप वाली यह कंपनी फार्मा, बायोटेक, स्पेशलिटी केमिकल्स, एग्रोकेमिकल्स, ह्यूमन और एनिमल हेल्थ, कॉस्मेटिक्स, सैनिटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई सेक्टर्स को सप्लाई देती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 200 से ज्यादा इंटरमीडिएट्स और 7 से अधिक APIs शामिल हैं.
दिग्गज निवेशक का भरोसा
मशहूर निवेशक Ashish Kacholia की इस कंपनी में 4.6% हिस्सेदारी है, यानी उनके पास इसके 720,000 शेयर हैं. जिसकी वैल्यू करीब ₹15.6 करोड़ है. इस माइक्रोकैप स्टॉक में सुपर इन्वेस्टर की मौजूदगी निवेशकों का भरोसा बढ़ा रही है.
मजबूत फंडामेंटल्स
Infinium Pharmachem का 5 साल का औसत ROCE करीब 30% है, जबकि इंडस्ट्री का मीडियन सिर्फ 17% है. सबसे अहम बात यह है कि कंपनी पूरी तरह डेट-फ्री है, यानी उस पर एक रुपये का भी कर्ज नहीं है, जिससे उसे मुनाफे का इस्तेमाल बिजनेस ग्रोथ में करने की पूरी आजादी मिलती है.
यह भी पढ़ें: मुनाफा घटा फिर भी ये दिग्गज सिगरेट कंपनी बांटेगी ₹6.5 का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट तय, जानें कब और किसे मिलेगा फायदा
फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
- FY20 में कंपनी की बिक्री ₹39 करोड़ थी, जो FY25 में बढ़कर ₹156 करोड़ हो गई. यानी 32% का दमदार CAGR. H1FY26 में ही कंपनी ₹84 करोड़ की बिक्री दर्ज कर चुकी है.
- EBITDA FY20 के ₹2 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹19 करोड़ पहुंच गया, जो 57% की कंपाउंड ग्रोथ दिखाता है. H1FY26 में EBITDA पहले ही ₹10 करोड़ हो चुका है.
- नेट प्रॉफिट में FY20 से FY25 के बीच उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन H1FY26 में ही कंपनी ₹7 करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है, जो FY26 के लिए मजबूत फिनिश के संकेत देता है.
शेयर का सफर
अप्रैल 2023 में लिस्टिंग के समय Infinium Pharmachem का शेयर करीब ₹90 था. 29 जनवरी 2026 को यह ₹216.30 पर बंद हुआ, यानी लिस्टिंग से अब तक करीब 140% की तेजी दर्ज की गई है. मगर अभी भी ये शेयर अपने ऑल-टाइम हाई ₹337 से करीब 36% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
FII और म्यूचुअल फंड्स की आंखों का तारा बने ये 3 डिफेंस स्टॉक्स, 19.81% से 24.80% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, दिखा ग्रोथ का दम
80 गुना वॉल्यूम उछाल, 200 रुपये से नीचे भाव, मार्केट सेंटिमेंट में चमके ये दो शेयर, केडिया-कचोलिया का है रोल, जान लें हकीकत
₹9 से 100 पार निकला शेयर, ऑर्डरबुक मचा रहा तहलका! 2026 के शुरु में मिली कंपनी को बड़ी सफलता
