आशीष कचोलिया ने इस कंपनी में लगा रखा है पैसा, आए दमदार तिमाही नतीजे; 5 साल में दिया 1,227% रिटर्न
प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और मॉड्यूलर फर्नीचर बनाने वाली इस कंपनी ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में शानदार नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 82 फीसदी बढ़कर 7.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि रेवेन्यू में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. शेयरों में भी उछाल दर्ज की गई. इस स्टॉक में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी निवेश कर रखा है.
Dhabriya Polywood Ltd Q2 Results: प्लास्टिक प्रोडक्ट्स और मॉड्यूलर फर्नीचर बनाने वाली जानी-मानी कंपनी Dhabriya Polywood Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में अपने शानदार वित्तीय नतीजों से बाजार का ध्यान खींच लिया है. मंगलवार, 11 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 418 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गए, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 393.20 रुपये पर बंद हुए थे. 426 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी अब निवेशकों के रडार पर मजबूती से लौट आई है.
कचोलिया की भी हिस्सेदारी
पिछले पांच सालों में Dhabriya Polywood ने अपने निवेशकों को शानदार 1,227 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 इंडेक्स ने केवल 100 फीसदी की बढ़त दर्ज की. इस तरह कंपनी ने लंबी अवधि के निवेशकों के लिए बेहतरीन रिटर्न का उदाहरण पेश किया है. खास बात यह है कि दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया की भी इस कंपनी में हिस्सेदारी है. सितंबर 2025 तक वे कंपनी के 5.79 फीसदी शेयर के मालिक हैं.
तिमाही नतीजा कैसा है?
कंपनी के तिमाही नतीजों पर नजर डालें तो Dhabriya Polywood ने Q2 FY26 में कुल 67 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि के 58 करोड़ रुपये से करीब 15 फीसदी अधिक है. वहीं, तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी इसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. कंपनी का कुल खर्च 57 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 फीसदी अधिक है. हालांकि, मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया. इसका नेट प्रॉफिट 7.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल के 4 करोड़ रुपये के मुकाबले 82 फीसदी की जोरदार उछाल दर्शाता है. वहीं, पिछली तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कंपनी का शानदार प्रदर्शन
कंपनी के दोनों प्रमुख सेगमेंट- Plastic Products और Modular Furniture- ने इस तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्लास्टिक प्रोडक्ट्स सेगमेंट में रेवेन्यू 50.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 54.80 करोड़ रुपये पहुंच गया, यानी 9 फीसदी की वार्षिक तेजी हुई. वहीं, मॉड्यूलर फर्नीचर सेगमेंट ने कमाल कर दिया 7.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.52 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया, जो 58 फीसदी की जबरदस्त सालाना ग्रोथ को दर्शाता है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर मंगलवार, 11 नवंबर को 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 396.85 रुपये पर बंद हुए. यानी बाजार बंद होने तक स्टॉक में थोड़ी गिरावट आ गई थी. महीनेभर में स्टॉक 1.20 फीसदी उछला है. हालांकि, 6 महीने के दौरान शेयर में 21 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, 3 साल के दौरान कंपनी का स्टॉक 217.85 फीसदी तक चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- दो दिन में दो बड़े ऑर्डर! इस डिफेंस कंपनी को रक्षा मंत्रालय से ड्रोन सप्लाई का मिला काम, शेयरों में आई तेजी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.