ATHER Vs OLA: कौन जीत रहा ई-स्कूटर की रेस, ओला या एथर, Q2 ने खोल दिए कई राज

Ather Energy ने Q2FY26 में Ola Electric को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी का रेवेन्यू 57% बढ़कर ₹940 करोड़ और सेल्स 67% बढ़कर 65,595 यूनिट्स तक पहुंच गई. वहीं, Ola Electric का रेवेन्यू 40% घटकर ₹688 करोड़ और सेल्स 52,666 यूनिट्स रह गईं. Ather का मार्केट शेयर बढ़कर 17.2% हुआ, जबकि Ola का घटकर 12.1% रह गया.

Ather Energy ने Q2FY26 में Ola Electric को पीछे छोड़ दिया है. Image Credit:

ATHER Vs OLA: भारत के तेजी से बढ़ते ई-टू-व्हीलर मार्केट में अब मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. Ather Energy और Ola Electric, दोनों दिग्गज कंपनियों के Q2FY26 नतीजे सामने आ चुके हैं, जिन्होंने यह दिखा दिया है कि अब इस रेस में आगे कौन है. Q2FY26 के रिजल्ट साफ संकेत देते हैं कि Ather Energy इस समय Ola Electric से एक कदम आगे है. मजबूत सेल्स, बेहतर कस्टमर सपोर्ट और स्थिर वित्तीय प्रदर्शन ने उसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में स्थायी खिलाड़ी बना दिया है. वहीं, Ola को अपनी सर्विस क्वालिटी और ग्राहक भरोसे को दोबारा पाने के लिए अभी मेहनत करनी होगी.

Ather ने दिखाई दमदार ग्रोथ

Ather Energy ने दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का रेवेन्यू 57% सालाना आधार पर बढ़कर ₹940 करोड़ पहुंच गया. बिक्री में भी 67% की उछाल देखने को मिली, जहां Ather ने 65,595 यूनिट्स बेचे, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 39,305 थी. कंपनी का मार्केट शेयर भी बढ़कर 17.2% हो गया, जो पिछले साल 14.3% था. मजबूत डीलर नेटवर्क, प्रोडक्ट क्वालिटी और आफ्टर-सेल्स सर्विस ने Ather को ईवी मार्केट में तेजी से आगे बढ़ाया है.

Ola Electric की रफ्तार घटी

इसके उलट, Ola Electric का प्रदर्शन कमजोर रहा. कंपनी का रेवेन्यू घटकर ₹688 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹1,137 करोड़ था यानी लगभग 40% की गिरावट. सेल्स के डेटा भी कमजोर रहे; Q2FY26 में Ola ने 52,666 यूनिट्स बेचे, जबकि पिछले साल यह संख्या 98,619 थी. कंपनी का मार्केट शेयर घटकर 12.1% रह गया, जिससे उसने अपनी लीडिंग पोजीशन TVS Motors जैसी पारंपरिक कंपनियों को गंवा दी. जानकारों का मानना है कि खराब आफ्टर-सेल्स सर्विस और कस्टमर एक्सपीरियंस ने Ola की ब्रांड इमेज पर असर डाला है.

ये भी पढ़ें- विजय केडिया के इस फेवरेट ऑटो स्‍टॉक में हलचल, कंपनी के इस ऐलान से बना रॉकेट, 1 दिन में 14% उछला

कैसा है ऑपरेशनल परफॉर्मेंस

ऑपरेशनल स्तर पर Ather Energy का EBITDA घाटा ₹-139 करोड़ से घटकर ₹-132 करोड़ पर आ गया. कंपनी का ग्रॉस ऑपरेटिंग प्रॉफिट 81% बढ़कर ₹210 करोड़ हुआ. वहीं Ola Electric ने भी थोड़ी सुधार दिखाई और पहली बार अपने ऑटोमोबाइल सेगमेंट में 0.3% पॉजिटिव EBITDA दर्ज किया. कुल EBITDA घाटा ₹-255 करोड़ से घटकर ₹-47 करोड़ पर आया.

नेट लॉस में कमी

दोनों कंपनियों ने घाटे में सुधार किया है. Ather Energy का नेट लॉस ₹197 करोड़ से घटकर ₹154 करोड़ हुआ, जबकि Ola Electric का घाटा ₹495 करोड़ से घटकर ₹418 करोड़ पर आया. खर्चों में कटौती और ऑपरेशन इंप्रूवमेंट से ये राहत संभव हुई.

कौन किसपर भारी?

Ather Energy अब भी मार्केट में अपनी मजबूत स्थिति बनाए हुए है. लगातार बढ़ते मार्केट शेयर, बेहतर प्रोडक्ट क्वालिटी और ग्राहक भरोसे के चलते कंपनी आने वाले क्वार्टरों में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. दूसरी ओर, Ola Electric भी अब नई रणनीतियों पर काम कर रही है, खासकर बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) और सेल सेगमेंट में, जिससे भविष्य में ऑपरेटिंग एफिशिएंसी बढ़ने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.