RBI की दरों में कटौती से ऑटो शेयर रफ्तार में, Ashok Leyland और Motherson चमके

6 जून के शुरुआती कारोबार में बाजार में गिरावट थी, लेकिन महज 1 घंटे में बाजार ने चाल बदली और शानदार तेजी दिखाई. जिसके बाद सेंसेक्स 800 अंक तक चढ़ गया. इस तेजी की वजह RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान रहा. जिसके बाद ऑटो शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.

ऑटो शेयरों में तेजी. Image Credit: Canva, tv9

Why Auto Share Rising: आज, 6 जून को बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई, लेकिन जैसे ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट (0.50 फीसदी) की कटौती का ऐलान हुआ, इसके बाद बाजार ने स्पीड पकड़ी और सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा उछल गया, जिससे ऑटो सेक्टर के शेयरों में जोरदार उछाल देखा गया. इस दौरान Nifty Auto Index में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों को सपोर्ट मिला क्योंकि ब्याज दरों में कमी से व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों को सस्ते लोन मिल सकते हैं, जिससे कार, बाइक और ट्रक जैसे वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है.

Nifty Auto Index में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी

Nifty Auto Index की शुरुआत 23,343.05 पर हुई, जो पिछले दिन के क्लोजिंग लेवल 23,306.20 के मुकाबले करीब 1.6 फीसदी की तेज है. निवेशक पहले से उम्मीद कर रहे थे कि RBI कुछ राहत दे सकता है, और जैसे ही RBI गवर्नर ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट और CRR में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की, बाजार में उछल गया. अब रेपो रेट घटकर 5.50 फीसदी हो गया है, जो पहले 6.00 फीसदी था. इससे बैंक सस्ते लोन दे सकते हैं, जिसका सीधा फायदा ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को मिल सकता है.

कौन-कौन से शेयर रहे टॉप गेनर्स?

आम लोगों के लिए क्या मायने रखता है ये फैसला?

RBI की इस दर कटौती से अब बैंकों के लोन सस्ते हो सकते हैं. इसका सीधा फायदा उन लोगों को मिलेगा जो कार, बाइक या कोई अन्य व्हीकल खरीदने का सोच रहे हैं. जब लोन सस्ते होते हैं, तो EMI कम होती है, जिससे लोग ज्यादा खरीदारी करते हैं. यही वजह है कि ऑटो सेक्टर के शेयरों में उछाल आया है.

इसे भी पढ़ें- CDSL बना मनी मशीन; 5 दिन में निवेशकों ने कमाए ₹5,206 करोड़, जानें खराब नतीजे के बावजूद क्यों है तेजी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

TCS, Sonata Software समेत इन IT कंपनियों का शेयर हुआ सस्ता, 52 वीक हाई से 50% नीचे कर रहा ट्रेड; आप भी रखें रडार पर

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न