इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹615 करोड़ का ठेका, पांच साल में 1 लाख बना ₹500000, ऑर्डर बुक ₹4087 करोड़

बी.एल. कश्यप एंड संस लिमिटेड ने सत्तवा से 615.69 करोड़ रुपये का बड़ा कमर्शियल ऑर्डर मिला है. यह कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक को और बढ़ाएगा साथ ही रेवेन्यू ग्रोथ को बूस्ट देगा. स्टॉक 52-सप्ताह लो से 35 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है. 5 साल में कंपनी ने निवेशकों को 506 फीसदी का रिटर्न मिला है.

B.L. Kashyap and Sons Limited order book Image Credit: Canva/ Money9

B.L. Kashyap and Sons Limited ने सत्तवा सीकेसी प्राइवेट लिमिटेड से 615.69 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर हासिल किया है. यह एक सिविल इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह ऑर्डर चेन्नई में स्थित सत्तवा चेन्नई नॉलेज सिटी नामक बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट के स्ट्रक्चरल और सिविल वर्क्स के लिए है. प्रोजेक्ट को 31 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है. सितंबर 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 4,087 करोड़ रुपये था, जो अब और मजबूत होगा. निवेशकों के लिए यह पॉजिटिव ट्रिगर हो सकता है, खासकर जब स्टॉक हाल ही में 52-सप्ताह के लो से 35% ऊपर है. इसने 5 साल में 506 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.

क्या है काम?

यह ऑर्डर चेन्नई के पेरुंगुडी इलाके में आने वाले सत्तवा नॉलेज सिटी प्रोजेक्ट के लिए है, जो एक वर्ल्ड-क्लास कमर्शियल डेवलपमेंट है. प्रोजेक्ट में प्रीमियम ग्रेड ए ऑफिस स्पेस शामिल हैं, जो आईटी और बिजनेस पार्क सेगमेंट को बूस्ट देगा. ऑर्डर की वैल्यू कंपनी की FY25 की नेट सेल्स (1,154 करोड़ रुपये) का करीब 53% है, जो रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट करेगा.

शेयर का क्या है हाल?

बुधवार को इसके शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. 1.8 फीसदी की गिरावट के बाद यह 52.17 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1193 करोड़ रुपये है. पिछले एक सप्ताह में इसमें 12.5 फीसदी की तेजी आई है. पांच साल में निवेशकों को 506 फीसदी का रिटर्न मिला है.

कंपनी का बैकग्राउंड और परफॉर्मेंस

बी.एल. कश्यप एंड संस एक EPC कंपनी है, जो हाई-राइज रेसिडेंशियल, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, आईटी पार्क्स और इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग्स में स्पेशलाइज्ड है. कंपनी ने मेट्रो लाइन्स (चेन्नई, जयपुर), रेलवे स्टेशंस, AIIMS जैसे बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स और DLF, एम्बेसी ग्रुप, फ्लिपकार्ट जैसे प्राइवेट क्लाइंट्स के लिए काम किया है. FY25 में नेट सेल्स 1,154 करोड़ और नेट प्रॉफिट 27 करोड़ रहा. सितंबर 2025 तक ऑर्डर बुक 4,087 करोड़ था, जो रेलवे, बिजनेस पार्क्स, एजुकेशनल और रेसिडेंशियल सेगमेंट्स से भरा है. स्टॉक ने हाल के ऑर्डर की घोषणा पर पॉजिटिव रिएक्ट किया है, जो लॉन्ग-टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बना सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.