बजाज ब्रोकिंग ने इन दो स्टॉक्स पर लगाया दांव, मिल सकता है 15 फीसदी रिटर्न, जानें किस ओर जा सकता है निफ्टी!
16 अप्रैल के कारोबारी दिन के बजाज ब्रोकिंग ने निफ्टी की हालिया स्थिति, बैंक निफ्टी और स्टॉक रिकमेंडेशन बताया है. इसमें निफ्टी, बैंक निफ्टी और स्टॉक्स के लिए स्टॉप लॉस और टारगेट बताया है. जिससे बाजार की चाल को समझा जा सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Bajaj Broking Research Market Outlook: बीते कारोबारी दिन बाजार में शानदार रैली देखने को मिली थी. जिसका असर बाजार के सभी सेक्टर्स में देखने को मिला था. जिसके बाद निवेशकों ने राहत भरी सांस ली. इन सब के बीच सवाल है कि आज बाजार कैसा होगा? साथ ही किन स्टॉक्स पर दांव लगाएं. ऐसे में ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग ने बाजार का आउटलुक बताया है. साथ ही कुछ चुनिंदा स्टॉक्स को रिकमेंड किया है. जिसका टारगेट और स्टॉप लॉस बताया है. आइए जानते हैं.
निफ्टी की स्थिति
पिछले हफ्ते बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ को लेकर लिए गए फैसलों से ग्लोबल लेवल पर मंदी की चिंता बढ़ गई. हफ्ते की शुरुआत में निफ्टी गिरकर मार्च के निचले स्तर 21,964 के नीचे चला गया. लेकिन निचले स्तरों पर खरीदारी से बाजार ने रिकवरी दिखाई और हफ्ते का अंत 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 22,828 के स्तर पर हुआ था.
बाजार में रिकवरी के कारण
- RBI द्वारा पॉलिसी रेट में 0.25 फीसदी की कटौती.
- ट्रंप द्वारा टैरिफ पर 90 दिन की राहत (चीन को छोड़कर सभी के लिए).
- इसके बाद मंगलवार को बाजार में जोरदार तेजी आई और निफ्टी करीब 500 अंकों की छलांग लगाकर 23,328.55 पर बंद हुआ था.
आने वाले दिनों में अनुमान
बाजार में तेजी का रुख बने रहने की उम्मीद है और निफ्टी 23,560 से 23,860 के स्तर तक जा सकता है. हालांकि, टैरिफ से जुड़ी खबरें और Q4 के नतीजे बाजार पर असर डाल सकते हैं.
बैंक निफ्टी (Bank Nifty)
पिछले हफ्ते बैंक निफ्टी पर अमेरिका-चीन टैरिफ तनाव का असर दिखा और इंडेक्स नीचे चला गया. लेकिन सप्ताह के बीच में ट्रंप की राहत भरी घोषणा और RBI की ब्याज दर में कटौती से बाजार ने मजबूती पकड़ती दिखी.
महत्वपूर्ण लेवल
Bank Nifty ने हफ्ते का अंत 51,002 पर किया और 52,064 के मार्च हाई को पार कर गया. अब यह 53,000 की ओर बढ़ सकता है.
संभावित सपोर्ट जोन
अगर इंडेक्स 51,863 के नीचे जाता है, तो थोड़ी गिरावट और सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है.
स्टॉक रिकमेंडेशन और स्टॉप लॉस
Adani Energy Solutions
- खरीदें: 860 – 890 रुपये के बीच
- टारगेट: 1,015 रुपये
- स्टॉप लॉस: 810 रुपये
- रिटर्न मिलने की संभावन: 15 फीसदी (3 महीने में)
Jio Financial Services
- खरीदें: 235 रुपये– 240 रुपये के बीच
- टारगेट: 275 रुपये
- स्टॉप लॉस: 220 रुपये
- रिटर्न मिलने की उम्मीद: 15 फीसदी (3 महीने में)
डिस्क्लेमर: यह सलाह बजाज ब्रोकिंग की है . Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

जेफरीज ने घटा दिया हीरो मोटो और बजाज ऑटो का टार्गेट प्राइस, शेयरों में आ सकती है इतनी गिरावट

तपती गर्मी में जोरदार उछले AC बनाने वाली कंपनियों के शेयर, सरकार के फैसले से पहले मार्केट कैप बढ़ा

Emkay Brokerage Report: जीनस पॉवर इन्फ्रा को ‘खरीदने’ की राय, लंबी दौड़ लगाने को तैयार शेयर
