सेंसेक्स-निफ्टी की कमजोरी के बीच Balaji Amines 12% उछला, महाराष्ट्र से मिले मेगा इंसेंटिव ने बदली स्टॉक की चाल

कमजोर बाजार के माहौल के बावजूद एक स्मॉलकैप केमिकल स्टॉक ने निवेशकों को चौंकाया है. सरकारी फैसले से जुड़े संकेत, भविष्य की ग्रोथ योजनाएं और फंडामेंटल मजबूती ने इस शेयर को अचानक सुर्खियों में ला दिया है. गुरुवार के कारोबार में Balaji Amines का शेयर 12.61 फीसदी चढ़कर 1,205 रुपये तक पहुंच गया.

केमिकल स्टॉक Image Credit: Money9 Live

Balaji Amines Stock Rally: शेयर बाजार में गुरुवार को स्मॉलकैप केमिकल स्टॉक Balaji Amines Ltd अचानक चर्चा में तब आ गया जब शेयर बाजार के लाल निशान में गोते खाने के बावजूद कंपनी के स्टॉक में बंपर तेजी देखने को मिली. Nifty50 में गुरुवार को 0.49 फीसदी और सेंसेक्स में 0.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. महाराष्ट्र सरकार से बड़ी मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में तेज खरीदारी दिखी और भाव एक ही सत्र में 12 फीसदी से ज्यादा उछल गया. निवेशकों के लिए यह संकेत अहम है, क्योंकि लंबे समय से दबाव में चल रहे स्टॉक को सरकारी प्रोत्साहन से नई ताकत मिलती दिख रही है.

Balaji Amines का शेयर 12.61 फीसदी उछला

गुरुवार के कारोबार में Balaji Amines का शेयर 12.61 फीसदी चढ़कर 1,205 रुपये तक पहुंच गया. यह तेजी तब आई, जब महाराष्ट्र सरकार के उद्योग निदेशालय ने कंपनी को निवेश आधारित ‘मेगा प्रोजेक्ट्स स्कीम’ के तहत यूनिट विस्तार के लिए पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया. हालांकि, इस उछाल के बावजूद स्टॉक पिछले छह महीनों में करीब 36 फीसदी नीचे बना हुआ है.

एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे सरकार की इंडस्ट्रियल प्रमोशन सब्सिडी के तहत करीब 258 करोड़ रुपये का फायदा मिलेगा. इसके तहत महाराष्ट्र में बने उत्पादों की बिक्री पर लगने वाले स्टेट जीएसटी का आधा हिस्सा सरकार लौटाएगी. साथ ही कंपनी को बिजली ड्यूटी नहीं देनी होगी और स्टांप ड्यूटी में भी पूरी छूट मिलेगी. ये सभी सुविधाएं कंपनी को अगले सात साल तक यानी 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2030 तक मिलना तय की गई थी.

वित्तीय प्रदर्शन की स्थितिा कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 715 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA 131 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इस दौरान EBITDA मार्जिन करीब 18 फीसदी रहा. वहीं, आधे साल का शुद्ध मुनाफा 74 करोड़ रुपये रहा, जो 10 फीसदी के PAT मार्जिन को दिखाता है. मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाली तिमाहियों में ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में धीरे-धीरे सुधार दिखेगा.

विस्तार योजनाओं पर अपडेट

कंपनी के मुताबिक यूनिट-4 में DME प्लांट और N-Methyl Morpholine प्रोजेक्ट्स अच्छी प्रगति पर हैं और FY26 में इनके चालू होने की उम्मीद है. वहीं, बेहतर प्रक्रिया पर आधारित Acetonitrile विस्तार FY27 में कमीशन होने की संभावना है. खास बात यह है कि सभी प्रोजेक्ट्स को आंतरिक संसाधनों से फंड किया जा रहा है, जो कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: ₹50 के इस शेयर में गजब का एक्शन! ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी, FIIs का लगा पैसा; Honda- TVS हैं क्लाइंट

Balaji Specialty Chemicals Limited की 750 करोड़ रुपये की विस्तार योजना को भी महाराष्ट्र सरकार की मेगा प्रोजेक्ट का दर्जा मिला है. इसमें हाइड्रोजन सायनाइड, सोडियम सायनाइड और EDTA जैसे स्पेशियलिटी प्रोडक्ट्स शामिल हैं. यूनिट-1 का ब्राउनफील्ड विस्तार सितंबर 2026 तक और यूनिट-2 का ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट दिसंबर 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.