Bank of Baroda Q1 results: मुनाफे में बढ़ोतरी, NII में 1.4% की गिरावट, जानें कैसा रहा रिपोर्ट कार्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 25 जुलाई 2025 को अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) की तिमाही के नतीजे घोषित किए. बैंक का ग्लोबल नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.91 फीसदी रहा और भारत में यह 3.06 फीसदी था. NIM वह अंतर है जो बैंक को कर्ज देने और जमा पर ब्याज देने के बीच मिलता है. यह बैंक की कमाई की क्षमता दिखाता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा Image Credit: GettyImages

Bank of Baroda Q1 results: बैंक ऑफ बड़ौदा ने 25 जुलाई 2025 को अप्रैल-जून 2025 (Q1FY26) की तिमाही के नतीजे घोषित किए. इस दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट केवल 1.8 फीसदी बढ़ा और 4,541.3 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही में यह 4,458 करोड़ रुपये था. यह छोटी बढ़ोतरी निवेशकों के लिए थोड़ी निराशाजनक है.

बैंक की ब्याज से होने वाली कुल आय 4.9 फीसदी से बढ़कर 31,091 करोड़ रुपये हो गई. यह पिछले साल 29,628 करोड़ रुपये थी. इसका मतलब है कि बैंक को अपने कर्ज और निवेश से मिलने वाला ब्याज बढ़ा. लेकिन, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), यानी ब्याज से नेट कमाई, 1.4 फीसदी घटकर 11,435 करोड़ रुपये रही. यह पहले 11,600 करोड़ रुपये थी. यह कमी इसलिए हो सकती है क्योंकि बैंक को कर्ज पर ब्याज देने की लागत बढ़ी.

इतना रहा नेट NPA

बैंक का ग्लोबल नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.91 फीसदी रहा और भारत में यह 3.06 फीसदी था. NIM वह अंतर है जो बैंक को कर्ज देने और जमा पर ब्याज देने के बीच मिलता है. यह बैंक की कमाई की क्षमता दिखाता है. खराब कर्ज, यानी ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA), 2.28 फीसदी रहे. यह पिछले साल 2.88 फीसदी थे. नेट NPA भी 0.6 फीसदी रहा. यह पहले 0.69 फीसदी थाॉ. इससे पता चलता है कि बैंक ने खराब कर्ज को नियंत्रित करने में सफलता पाई है. कम NPA बैंक की वित्तीय स्थिति को मजबूत करता है.

कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो

बैंक का कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 16.82 फीसदी से बढ़कर 17.61 फीसदी हो गया. यह रेशियो बताता है कि बैंक के पास जोखिम उठाने के लिए कितना पूंजीगत आधार है. इसका बढ़ना बैंक की स्थिरता के लिए अच्छा संकेत है. शेयर बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 1.36 फीसदी गिरकर 243.45 रुपये पर बंद हुए. यह पहले 246.8 रुपये थे. नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए, इसलिए इसका असर अगले कारोबारी दिन दिख सकता है.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर