₹596 करोड़ के नए ऑर्डर से फोकस में आया दिग्गज PSU स्टॉक, मजबूत फंडामेंटल्स ने बढ़ाया भरोसा; 5 साल में 800% का रिटर्न

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को हाल ही में 596 करोड़ के नए डिफेंस ऑर्डर मिले हैं, जिससे कंपनी के शेयर निवेशकों के फोकस में आए हैं. मजबूत ऑर्डर बुक और लगातार बढ़ता रेवेन्यू कंपनी की आने वाले 3 साल की कमाई को सुरक्षित दिखाता है. सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट कर रहे हैं.

BEL को 596 करोड़ के नए डिफेंस ऑर्डर मिले हैं. Image Credit: TV9

Bharat Electronics Limited: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL) एक बार फिर निवेशकों के रडार पर है. कंपनी को हाल ही में 596 करोड़ के कई नए वर्क ऑर्डर मिले हैं. इसके बाद शेयर में तेजी देखी गई. बाजार में इस कंपनी को एक सुरक्षित और मजबूत डिफेंस स्टॉक माना जाता है. लगातार ऑर्डर मिलने से कंपनी की आगे की कमाई को लेकर भरोसा बढ़ा है. डिफेंस सेक्टर में सरकार के बढ़ते खर्च का सीधा फायदा कंपनी को मिलता दिख रहा है.

वर्क ऑर्डर से बढ़ी ग्रोथ की रफ्तार

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 29 दिसंबर 2025 के बाद 569 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर में कम्युनिकेशन उपकरण मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और फायर डिटेक्शन सिस्टम शामिल हैं. इसके अलावा अपग्रेड स्पेयर और सर्विस से जुड़े काम भी कंपनी को मिले हैं. ये ऑर्डर सेना नौसेना और वायुसेना से जुड़े हुए हैं. इससे साफ है कि कंपनी की डिफेंस सेक्टर में पकड़ लगातार मजबूत हो रही है.

रेवेन्यू और मुनाफे में मजबूत बढ़ोतरी

कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2024 में 4605 करोड़ था जो सितंबर 2025 में बढ़कर 5792 करोड़ पहुंच गया. इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1093 करोड़ से बढ़कर 1287 करोड़ हो गया. लगातार बढ़ती आमदनी और मुनाफा यह दिखाता है कि कंपनी अपने प्रोजेक्ट समय पर पूरा कर रही है. इससे निवेशकों का भरोसा कंपनी पर और मजबूत होता है.

फाइनेंशियल स्थिति ने बढ़ाया भरोसा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की फाइनेंशियल सेहत काफी मजबूत मानी जाती है. कंपनी का ROCE 38.9 और ROE 29.2 के स्तर पर है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है. पिछले 5 साल में कंपनी के मुनाफे की CAGR 23.8 रही है. इसके साथ ही कंपनी 39.1 का डिविडेंड भुगतान भी करती है.

वैल्यूएशन के लिहाज से कंपनी का PE 51.8 है जो इंडस्ट्री के 60.6 से कम है. इसके शेयर शुक्रवार को 1.37 फीसदी की तेजी के साथ 403 रुपये पर बंद हुए. निवेशकों को पिछले 5 साल में इसने 837 फीसदी की रिटर्न दिया है.

अगले 3 साल की कमाई सुरक्षित

कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 1 अक्टूबर 2025 को 74453 करोड़ थी जो नवंबर तक बढ़कर 75600 करोड़ पहुंच गई. वित्त वर्ष 2026 में अब तक कंपनी को 14750 करोड़ के ऑर्डर मिल चुके हैं. टॉप 7 बड़े ऑर्डर करीब 25000 करोड़ के हैं.

इनमें एलआरएसएएम प्रोजेक्ट 5000 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक फ्यूज 4500 करोड़ बीएमपी 2 अपग्रेड 3000 करोड़ और आकाश आर्मी प्रोजेक्ट 2700 करोड़ शामिल हैं. मजबूत ऑर्डर बुक से कंपनी की आने वाले 3 साल की कमाई पर साफ तस्वीर नजर आती है.

ये भी पढ़ें- बजट 2026 से पहले फोकस में रखें क्रिटिकल मिनरल्स से जुड़े ये 3 शेयर, अभी कम वैल्यूएशन पर कर रहे ट्रेड

एक्सपोर्ट से बढ़ेगा भविष्य का अवसर

कंपनी के कुल कारोबार में फिलहाल एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 3 से 4 के बीच है. आने वाले 2 से 3 साल में इसे 5 तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. लंबी अवधि में एक्सपोर्ट को 10 तक बढ़ाने की योजना है. कंपनी के पास करीब 326 मिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक है. मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी किसी एक देश पर निर्भर नहीं है और सभी बाजारों से कारोबार बढ़ाने पर काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.