Bharti Airtel Q2 Results: मुनाफा 73.6% बढ़ा, ARPU बढ़कर ₹256; मोबाइल और ब्रॉडबैंड बिजनेस हुआ मजबूत
Bharti Airtel ने FY26 Q2 Result घोषित कर दिया है. एयरटेल का नेट प्रॉफिट 73.6% बढ़कर 6,792 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं, रेवेन्यू 52,145 करोड़ रुपये रहा है. जबकि, इस दौरान ARPU 256 रुपये तक पहुंच गया है. इसके अलावा मोबाइल और ब्रॉडबैंड सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है.
भारती एयरटेल ने सितंबर तिमाही में जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 73.6% बढ़कर 6,792 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बेहतर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस, मोबाइल सेगमेंट में प्रीमियमाइजेशन और होम ब्रॉडबैंड में रिकॉर्ड ग्राहक जोड़ने से कंपनी को तगड़ा फायदा हुआ है.
रेवेन्यू 25.7% बढ़ा
कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार (Y-o-Y) 25.7% बढ़कर 52,145 करोड़ रुपये रहा. भारतीय बिजनेस से कंपनी को 38,690 करोड़ का रेवेन्यू मिला है, जो 22.6% की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है. इसके अलावा मोबाइल, फाइबर ब्रॉडबैंड और अफ्रीका ऑपरेशंस ने मिलकर मजबूत ग्रोथ दी है.
ARPU में जोरदार ग्रोथ
Airtel का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 233 रुपये से बढ़कर 256 रुपये हो गया है, जो कंपनी की प्रीमियम सर्विस रणनीति की सफलता को दिखाता है. अब औसतन हर ग्राहक महीने में 28.3 GB डाटा का इस्तेमाल कर रहा है. इस दौरान कंपनी ने 51 लाख नए स्मार्टफोन यूजर्स जोड़े हैं, जबकि पिछले एक साल में कुल 2.22 करोड़ नए स्मार्टफोन ग्राहक बने. अब कुल मोबाइल यूजर बेस का 78% हिस्सा स्मार्टफोन ग्राहकों का है.
ब्रॉडबैंड बिजनेस में तगड़ी ग्रोथ
कंपनी के “Homes” सेगमेंट ने इस तिमाही में 9.51 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं, जिससे इस बिजनेस का रेवेन्यू सालाना 30.2% बढ़ गया. ब्रॉडबैंड सेगमेंट एयरटेल की कुल ग्रोथ में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. इसके अलावा अफ्रीका ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू सालाना 24.2% बढ़ा और EBITDA मार्जिन 48.8% रहा. एयरटेल बिजनेस की सीक्वेंशियल ग्रोथ 4.3% रही. वहीं, डिजिटल टीवी से ₹753 करोड़ का रेवेन्यू आया, जिसमें ग्राहक आधार 1.54 करोड़ रहा.
EBITDA मार्जिन 57.4%, भारत में 60%
कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 29,919 करोड़ रुपये रहा, जो Y-o-Y 35.9% की ग्रोथ दिखाता है. EBITDA मार्जिन 57.4% तक पहुंच गया, जबकि भारत बिजनेस का मार्जिन 60% पर रहा. EBIT में 51.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 16,669 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी के MD ने क्या कहा?
Airtel के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल का कहना है कि कंपनी ने एक और मजबूत तिमाही दी है. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 52,145 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो सीक्वेंशियली 5.4% की वृद्धि दर्शाता है. अफ्रीका बिजनेस ने भी 7.1% की कॉन्स्टेंट करंसी ग्रोथ दी है. हमारी बैलेंस शीट अब भी मजबूत है, जो अनुशासित कैपिटल अलोकेशन और निरंतर डिलेवरेजिंग का नतीजा है.
कैपेक्स और नेटवर्क विस्तार
कंपनी ने तिमाही में 2,479 टावर और 20,841 मोबाइल ब्रॉडबैंड बेस स्टेशन लगाए. बीते 12 महीनों में कुल 44,104 किलोमीटर फाइबर नेटवर्क बिछाया गया. तिमाही का कुल कैपेक्स ₹11,362 करोड़ रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.