Market Outlook 4 Nov: रेंज बाउंड हुआ निफ्टी, 25650 पर सपोर्ट मजबूत; एक्सपर्ट बोले– अपट्रेंड बरकरार

निफ्टी सोमवार को 41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. HDFC क्योरिटीज, एंजेल वन, बजाज ब्रोकिंग और सुदीप शाह के अनुसार 25,600 के ऊपर निफ्टी का अपट्रेंड कायम है. हालांकि, अब भी 26,100–26,200 तक रैली की उम्मीद है और 25,500-25,300 मजबूत सपोर्ट बना हुआ है.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

लगातार दो सत्रों की तेज गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार ने स्थिरता के संकेत दिए हैं. निफ्टी ने दिन की शुरुआत कमजोर हुई, लेकिन शुरुआती स्तरों से तेजी से रिकवरी करते हुए हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. सूचकांक 41 अंकों की तेजी के साथ दिन के उच्चतम स्तरों के करीब 25,750 पर बंद हुआ.

एनालिस्टों का कहना है कि बाजार ने अब शॉर्ट-टर्म करेक्शन को पूरा कर लिया है और यहां से दोबारा ऊपर की दिशा में मूवमेंट देखने को मिल सकता है. अधिकांश ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि जब तक निफ्टी 25,600–25,500 के ऊपर बना हुआ है, तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा.

करेक्शन का दौर खत्म

HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नगराज शेट्टी ने कहा कि निफ्टी में पिछले सत्रों की तेज गिरावट के बाद सोमवार को बाजार ने सीमित दायरे में मजबूती दिखाई. “डेली चार्ट पर बना छोटा पॉजिटिव कैंडल यह संकेत देता है कि शॉर्ट-टर्म डाउनवर्ड करेक्शन पूरा हो चुका है. निफ्टी यहां से बाउंसबैक कर सकता है और आने वाले सत्रों में 26,100 के स्तर का दोबारा परीक्षण कर सकता है. फिलहाल 25,650 इसका तात्कालिक सपोर्ट रहेगा,” शेट्टी का कहना है कि बाजार की शॉर्ट टर्म ट्रेंड स्थिति पॉजिटिव बनी हुई है और इंडेक्स में आगे चलकर फिर से पोजिटिव मोमेंटम लौटने की संभावना है.

26200 बड़ा रेजिस्टेंस

राजेश भोसले इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट, Angel One ने कहा कि निफ्टी ने कमजोर ग्लोबल संकेतों और पिछले दो सत्रों की गिरावट के असर से शुरुआत तो नकारात्मक की, लेकिन 25,650 के सपोर्ट से बाजार ने मजबूत रिकवरी की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चार्ट पर बना छोटा बुलिश कैंडल यह दिखाता है कि कीमतें 20-DEMA और जुलाई के स्विंग हाई के पास सपोर्ट लेकर टिक रही हैं. यह वही जोन है, जो पहले ब्रेकआउट जोन था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति ‘बाय ऑन डिप्स’ की बनी हुई है.”

ब्रेथिंग फेज पूरा हुआ

बजाज ब्रोकिंग के मुताबिक निफ्टी में बीते आठ सत्रों से जारी कंसॉलिडेशन एक हेल्दी टाइम करेक्शन है. बजाज ब्रोकिंग ने बताया कि पिछले चार हफ्तों में करीब 1500 अंकों की तेज रैली के बाद यह स्वाभाविक ब्रेक है. इसे करेक्शन नहीं, बल्कि ब्रेथिंग फेज कहा जा सकता है. निवेशकों को इसे क्वालिटी स्टॉक्स में एंट्री का मौका मानना चाहिए. ब्रोकरेज के मुताबिक निफ्टी का ट्रेंड अब भी मजबूत है और आने वाले दिनों में इंडेक्स 26,100 और फिर 26,277 के नए ऑल टाइम हाई की ओर बढ़ सकता है.

25960 के ऊपर तेजी का नया दौर

टेक्निकल एनालिस्ट सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी के लिए 25,640–25,610 का जोन अहम सपोर्ट रहेगा, जो 20-Day EMA और हालिया ब्रेकआउट क्षेत्र के अनुरूप है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 25,960 के ऊपर टिकता है, तो 26,040 और उसके बाद 26,200 तक तेजी देखने को मिल सकती है. दूसरी ओर, 25,540 के नीचे क्लोजिंग बाजार के लिए अल्पकालिक कमजोरी का संकेत देगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories