Mutual Funds का इन 4 स्टॉक्स पर बढ़ा भरोसा, दो महीने के भीतर 10 से 15 फीसदी तक बढ़ाई हिस्सेदारी

Trendlyne के डाटा के मुताबिक म्यूचुअल फंड्स ने पिछले दो महीनों में चार कंपनियों में 10 से 15 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनमें फार्मा, लॉजिस्टिक्स और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं. जानिए कौन सी कंपनियों पर म्यूचुअल फंड्स का भरोसा बढ़ा है.

इन स्टॉक्स में बढ़ी म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी Image Credit: Getty image

पिछले दो महीनों में म्यूचुअल फंड्स ने बाजार की अस्थिरता के बीच भी कुछ चुनिंदा कंपनियों में जबरदस्त खरीदारी की है. Trendlyne के एक्सक्लूसिव डाटा से पता चलता है कि संस्थागत निवेशकों ने Zydus Wellness, VRL Logistics, HDFC Bank और Sammaan Capital जैसे स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी 10 से 15 फीसदी तक बढ़ाई है.

यह ट्रेंड बताता है कि फंड हाउस फिलहाल क्वालिटी, स्थिरता और वैल्यूएशन बेस्ड स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं, जबकि ब्रॉडर मार्केट में मुनाफावसूली का दबाव बना हुआ है. पिछले दो महीनों में म्यूचुअल फंड्स ने उन कंपनियों में होल्डिंग बढ़ाई है, जो या तो अंडरवैल्यूड हैं या सेक्टर लीडर हैं. यह इस बात का संकेत है कि संस्थागत निवेशक अभी भी क्वालिटी कंपनियों में हर डिप को खरीदने की रणनीति पर कायम हैं.

जायडस वेलनेस

Zydus Wellness में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 14.48% बढ़ी है. 2 महीने पहले इनके पास 1.16 करोड़ शेयर थे. कंपनी का LTP 479 रुपये और मार्केट कैप 15,265 करोड़ रुपये है. हालिया तिमाही में कंपनी का रेवेन्य 5.72% और नेट प्रॉफिट 25.6% घटा है, लेकिन संस्थागत निवेशक लंबी अवधि में ग्रोथ की संभावना पर दांव लगा रहे हैं. कंपनी का P/E 46.67 और P/BV 2.69 है.

VRL लॉजिस्टिक्स

VRL Logistics में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 11.8% बढ़ी है. 4.13 करोड़ शेयर की होल्डिंग के साथ फंड्स का भरोसा इस लॉजिस्टिक्स कंपनी पर कायम है. कंपनी का LTP 281 रुपया है, मार्केट कैप 4,921 करोड़ रुपये और P/E 21.07 है. तिमाही आय में 7.07% की ग्रोथ दिखी है, जबकि मुनाफे में मामूली गिरावट आई है.

HDFC बैंक

HDFC Bank में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी दो महीनों में 10.97% बढ़ी है. बैंक का LTP 992.65 रुपये है और मार्केट कैप 15.26 लाख करोड़ है. तिमाही आधार पर बैंक का नेट प्रॉफिट 20.62% बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू मामूली -0.43% घटा है. स्थिर एसेट क्वालिटी और मजबूत मार्जिन्स के चलते HDFC Bank संस्थागत पोर्टफोलियो का पसंदीदा बना हुआ है.

सम्मान कैपिटल

Sammaan Capital में भी म्यूचुअल फंड्स ने दो महीने में 10.41% की हिस्सेदारी बढ़ाई है. कंपनी का LTP 189.93 रुपये रहा और, मार्केट कैप 15,752 करोड़ है. हालिया नतीजे कमजोर रहे, पर कम वैल्यूएशन (P/BV 0.79) और सेक्टरल रीकवरी की उम्मीद पर फंड्स ने इसमें आक्रामक रूप से पोजीशन बढ़ाई है. फिलहाल, P/E 12.41 पर है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

त्योहारों की रौनक से बढ़ी Titan की चमक, Q2 में नेट प्रॉफिट 59% बढ़कर हुआ ₹1120 करोड़, ₹18800 करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू

इस शेयर ने 4 दिनों में लगाई 21% की छलांग, Q2 में दोगुना होकर कंपनी का प्रॉफिट हुआ ₹102 करोड़, मुकुल अग्रवाल ने भी लगा रखा है दांव

Bharti Airtel Q2 Results: मुनाफा 73.6% बढ़ा, ARPU बढ़कर ₹256; मोबाइल और ब्रॉडबैंड बिजनेस हुआ मजबूत

ED के ऐक्शन के बाद धड़ाम हुए अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर, Reliance Infrastructure के स्टॉक में लगा लोवर सर्किट

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक में आई 20% की तेजी, दो दिन में 44% चढ़ा भाव; जानें कारण

डेटा सेंटर्स होंगे अब ‘ग्रीन’! CtrlS-NTPC Green का 2 GW का करार, ब्रोकरेज फर्म ने कहा- 16% उछलेगा शेयर