
432 फीसदी बढ़ा प्रॉफिट, Airtel Q4 Results के बाद शेयर की कैसी रही परफॉर्मेंस?
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Bharti Airtel ने मार्च तिमाही यानी Q4 FY25 के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा है, जो इसके शेयरों पर भी साफ तौर पर असर डालता दिखा. मजबूत ARPU (Average Revenue Per User) और तेजी से बढ़ता डाटा कंजम्प्शन Airtel की ग्रोथ का प्रमुख आधार रहे.
Airtel का शुद्ध मुनाफा बढ़ा है और कंपनी का EBITDA भी मजबूत हुआ है, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है. यही कारण है कि Q4 रिजल्ट के बाद शेयर बाजार में Airtel के स्टॉक्स में सकारात्मक हलचल देखी गई. Money9 की इस खास वीडियो में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि Airtel के नतीजे किन आंकड़ों पर टिके हैं, इसका शेयर बाजार में क्या असर पड़ा, और कैसे बड़ी-बड़ी ब्रोकरेज फर्म्स ने Airtel के शेयरों पर नया Target Price जारी किया है. जानिए क्या आपको भी इसमें निवेश करना चाहिए या इंतजार करना बेहतर रहेगा.
More Videos

शिपबिल्डिंग कंपनियों की लगी लॉटरी, क्या इन स्टॉक में आएगी धुंआधार तेजी?

IT सेक्टर में बन गया बॉटम, जानें अब कहां पहुंचेंगे TCS, Infosys, Wipro जैसे शेयर

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘मेड इन इंडिया’ का दिखा दम, डिफेंस सेक्टर के शेयरों ने लगाई छलांग
