6 महीने में 2 करोड़ तक पहुंच सकती है बिटकॉइन की कीमत! ये पांच चीजें बनेंगी ट्रिगर फैक्टर

बिटकॉइन 2025 में 250000 डॉलर तक पहुंच सकता है. इसकी मुख्य वजह हैल्विंग के बाद सप्लाई में कमी, संस्थागत निवेश में तेजी, ग्लोबल करेंसी संकट और ऑन-चेन डाटा द्वारा इसके अंडरवैल्यूड होना है. ब्लैकरॉक और फिडेलिटी जैसे बड़े संस्थान ETF के जरिए निवेश बढ़ा रहे हैं.

बिटकॉइन 2025 में 250000 डॉलर तक पहुंच सकता है. Image Credit: Money9live

Bitcoin: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन एक बार फिर चर्चा में है. कई लोगों का मानना है कि साल 2025 तक बिटकॉइन की कीमत 250000 डॉलर यानी करीब 2.1 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. इसकी वजह कुछ खास आर्थिक बदलाव और संस्थागत निवेश हैं. पिछले कुछ महीनों में बिटकॉइन की कीमत में जोरदार तेजी आई है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इसके पीछे क्या वजह है और क्या यह निवेश का सही समय है.

हैल्विंग का असर दिख रहा है

2024 में बिटकॉइन की हैल्विंग हो चुकी है जिसमें हर ब्लॉक पर मिलने वाला इनाम 6.25 से घटकर 3.125 बिटकॉइन हो गया है. इससे बाजार में नई सप्लाई घट गई है. इतिहास बताता है कि हर हैल्विंग के बाद कीमतों में जबरदस्त तेजी आती है. इस बार भी कीमत में 96 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखी गई है.

स्पॉट बिटकॉइन ETF से आया बड़ा पैसा

ब्लैकरॉक और फिडेलिटी जैसी बड़ी कंपनियों ने स्पॉट बिटकॉइन ETF लॉन्च किए हैं. इससे बड़े निवेशकों के लिए बिटकॉइन में निवेश करना आसान हो गया है. अगर ये संस्थाएं अपने फंड का सिर्फ 1 से 2 फीसदी भी इसमें लगाती हैं तो डिमांड बहुत तेजी से बढ़ सकती है.

दुनियाभर की करेंसी में गिरावट का असर

अमेरिका सहित कई देशों में करेंसी की वैल्यू गिर रही है और कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग सुरक्षित विकल्प के रूप में बिटकॉइन को अपना रहे हैं क्योंकि इसकी सप्लाई सीमित है और यह किसी सरकार के कंट्रोल में नहीं है.

आर्थिक संकट वाले देशों में बढ़ रही मांग

अर्जेंटीना, नाइजीरिया और तुर्की जैसे देशों में करेंसी संकट और कैपिटल कंट्रोल के कारण बिटकॉइन को बचाव का जरिया माना जा रहा है. इन देशों में लोग अपनी कैपिटल को सुरक्षित रखने के लिए बिटकॉइन में निवेश कर रहे हैं.

ऑन चेन डाटा बता रहा है अभी भी ग्रोथ बाकी है

बिटकॉइन का एमवीआरवी जेड स्कोर यह दिखाता है कि अभी इसकी कीमत फेयर वैल्यू से नीचे है. पिछली बार यह स्कोर 8 से 10 तक गया था जबकि फिलहाल यह 2 से 3 के बीच है. इसका मतलब यह है कि कीमत में अभी और तेजी आ सकती है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की 272 कंपनियों ने Bitcoin में लगाया पैसा, जानें भारत से कौन; जिसने एक साल में दिया 300% रिटर्न

निवेश से पहले जोखिम भी समझें

बिटकॉइन की कीमतों में तेज उतार चढ़ाव आता है. बड़े निवेशक कभी भी बाजार को प्रभावित कर सकते हैं. साथ ही वैश्विक ब्याज दरें और नीतियां भी इसका असर डालती हैं. इसलिए निवेश करने से पहले पूरी रिसर्च करें और एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, बिटकॉइन , आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.