Bitcoin 91 हजार डॉलर पार, 1 घंटे में 60 मिलियन डॉलर शॉर्ट्स लिक्विडेट, जानें क्रिप्टो मार्केट का हाल

क्रिप्टो बाजार में रविवार को जोरदार तेजी देखने को मिली जब बिटकॉइन 91 हजार डॉलर के पार पहुंच गया. सिर्फ एक घंटे में 60 मिलियन डॉलर के शॉर्ट सौदे लिक्विडेट होने से कीमत में तेज उछाल आया. पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन ने नया उच्च स्तर छुआ और साप्ताहिक आधार पर भी मजबूत बढ़त दर्ज की.

क्रिप्टो बाजार में रविवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. Image Credit: Canva

Bitcoin rally: क्रिप्टो बाजार में रविवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली जब Bitcoin ने 91 हजार डॉलर का स्तर पार कर लिया. यह तेजी ऐसे समय आई है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. बिटकॉइन की कीमत में उछाल शॉर्ट पोजिशन की भारी लिक्विडेशन की वजह से देखा गया. सिर्फ एक घंटे में करीब 60 मिलियन डॉलर के शॉर्ट सौदे खत्म हुए. इसका असर पूरे क्रिप्टो बाजार पर साफ दिखा.

बिटकॉइन ने क्यों पकड़ी तेज रफ्तार

बिटकॉइन की कीमत में यह उछाल अचानक देखने को मिला. ट्रेडर्स की ओर से शॉर्ट पोजिशन काटे जाने से कीमत तेजी से ऊपर गई. बाजार में जैसे ही खरीदारी बढ़ी बिटकॉइन ने नया स्तर छू लिया. आर्थिक अनिश्चितता के बीच निवेशक फिर से रिस्क लेने को तैयार दिखे. इसका फायदा सबसे ज्यादा बिटकॉइन को मिला.

एक घंटे में 60 मिलियन डॉलर की लिक्विडेशन

क्रिप्टो बाजार में सिर्फ एक घंटे के भीतर 60 मिलियन डॉलर के शॉर्ट सौदे लिक्विडेट हो गए. इसका मतलब है कि गिरावट की उम्मीद करने वाले ट्रेडर्स को नुकसान हुआ. जैसे ही ये सौदे खत्म हुए कीमत और तेजी से ऊपर गई. इससे बाजार में खरीदारी का माहौल बन गया. आम निवेशकों के लिए यह समझना जरूरी है कि शॉर्ट लिक्विडेशन कीमत को तेजी से बढ़ा सकती है.

आज बिटकॉइन की कीमत क्या रही

पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन ने 91 हजार 431 डॉलर का उच्च स्तर छुआ. भारतीय समय के अनुसार सुबह कीमत करीब 91 हजार 139 डॉलर के आसपास रही. इसमें एक दिन में करीब एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. पिछले सात दिनों में भी बिटकॉइन करीब चार फीसदी मजबूत हुआ है. यह दिखाता है कि बाजार का मूड फिलहाल सकारात्मक है.

एथेरियम और अन्य क्रिप्टो का हाल

बिटकॉइन के साथ साथ एथेरियम की कीमत में भी बढ़त देखने को मिली. एथेरियम पिछले 24 घंटों में 3160 डॉलर के आसपास पहुंच गया. इसके अलावा टीथर एक्सआरपी सोलाना डॉजकॉइन और बाइनेंस कॉइन में भी तेजी रही. इससे साफ है कि यह तेजी सिर्फ एक कॉइन तक सीमित नहीं है. पूरा क्रिप्टो बाजार सकारात्मक रुझान में दिखा.

निवेशकों के लिए क्या संकेत मिलते हैं

बिटकॉइन की यह तेजी निवेशकों के भरोसे को दर्शाती है. जो लोग लंबे समय के नजरिये से निवेश कर रहे हैं उनके लिए यह संकेत मजबूत हो सकता है. हालांकि क्रिप्टो बाजार में उतार चढ़ाव बना रहता है. इसलिए निवेश से पहले जोखिम को समझना जरूरी है. यूजर्स को अपने बजट और लक्ष्य के अनुसार ही फैसला लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ क्रिप्टो में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.