Bitcoin में तेजी से भारतीय निवेशकों में जोश, एक्सचेंज पर ट्रेड 40 फीसदी बढ़ा, हर दूसरा कस्टमर छोटे शहर से

बिटकॉइन की कीमतों में आई ऐतिहासिक तेजी ने भारतीय निवेशकों का रुझान बढ़ा दिया है. CoinDCX, Coinswitch, Mudrex और ZebPay जैसे प्रमुख एक्सचेंजों पर 150 से 200 मिलियन डॉलर तक की नेट इनफ्लो दर्ज की गई है. ट्रेडिंग वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल देखा गया है, खासकर छोटे शहरों से निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है.

बिटकॉइन की तेजी ने भारतीय निवेशकों का रुझान बढ़ा दिया है. Image Credit: CANVA

Bitcoin Rally: पिछले सात दिनों में बिटकॉइन ने जबरदस्त तेजी दिखाई है और अपने पुराने ऑल टाइम को पार कर लिया है. इस तेजी ने भारतीय निवेशकों का ध्यान फिर से क्रिप्टो मार्केट की ओर खींचा है. देश की प्रमुख क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे CoinDCX, Coinswitch, Mudrex और ZebPay ने मिलकर 150 से 200 मिलियन डॉलर तक की नेट इनफ्लो दर्ज की है. ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज उछाल देखा गया है, खासकर छोटे शहरों से भी लोगों का रुझान इसके प्रति बढ़ रहा है.

ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेज उछाल

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, CoinDCX ने जुलाई में अपना डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम 40 फीसदी बढ़ाकर 12.82 मिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है. Coinswitch ने भी अपने स्पॉट और फ्यूचर्स वॉल्यूम में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. Mudrex का ट्रेडिंग वॉल्यूम दोगुना हो गया है और 40 फीसदी भागीदारी टियर 2 और टियर 3 शहरों से हो रही है. ZebPay ने भी 75 फीसदी की औसत साप्ताहिक बढ़त बताई है.

बिटकॉइन में तेजी से निवेशक उत्साहित

10 जुलाई के बाद से बिटकॉइन में तेजी देखी गई है. इसी दौरान यह अपने ऑल टाइम हाई 123000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखी गई. वर्तमान में यह 118717 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. इस तेजी ने रिटेल और बड़े निवेशकों को अपनी तरफ खींचा है. CoinDCX के अनुसार जुलाई के पहले 15 दिनों में बिटकॉइन का कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 16.69 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया और डेली औसत वॉल्यूम 1.11 मिलियन डॉलर रहा, जो जून की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा है.

संस्थागत निवेशकों की भागीदारी बढ़ी

ZebPay के अनुसार BlackRock, Fidelity और Franklin Templeton जैसे बड़े निवेशकों ने स्पॉट बिटकॉइन ETF में बड़ी हिस्सेदारी ली है. वहीं, अमेरिकी कांग्रेस द्वारा ट्रंप समर्थित तीन क्रिप्टो बिलों को खारिज करने के बावजूद बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है. लोगों का मानना है कि ट्रंप फिर से इन बिलों को दोबारा पेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी कंपनी से ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना PNC इंफ्राटेक का शेयर, 5% उछला, एक साल में दिया 132% रिटर्न

1,85,000 डॉलर पहुंच सकता है बिटकॉइन

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बिटकॉइन जल्द ही 140000 डॉलर के स्तर को छू सकता है. हालांकि बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है, खासकर जब लिक्विडिटी कम हो या मैक्रोइकोनॉमिक शॉक सामने आएं. फिर भी दूसरी छमाही में बाजार के लिए अच्छे संकेत दिख रहे हैं और बिटकॉइन के साल के अंत तक 150000 से 185000 डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी क्रिप्टो एसेट, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.