ये कंपनी एक पर एक शेयर दे रही फ्री, बोनस के साथ दो टुकड़ों में बटेंगे स्टॉक, जानें रिकॉर्ड डेट
BN Rathi securities अब बोनस बांटने वाली है, साथ ही स्टॉक स्प्लिट करेगी. इससे शेयरधारकों को फायदा मिलेगा. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. इससे नए निवेशकों की भी दिलचस्पी शेयर के लिए बढ़ेगी.

Bonus and Stock split: पिछले एक साल में निवेशकों के पैसे को दोगुना करने वाली बीएन राठी सिक्योरिटीज लिमिटेड (BN rathi securities) अब बोनस शेयर बांटने वाली है. कंपनी ने घोषणा की है कि हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा. यानी अगर आपके पास एक शेयर है, तो आपको एक और शेयर मुफ्त में मिलेगा. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है. इतना ही नहीं कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का भी ऐलान किया है.
कंपनी ने स्टॉक फाइलिंग में जानकारी दी कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को दो हिस्सों में बांटा जाएगा. इस स्प्लिट के बाद शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये हो जाएगी. बोनस शेयर बांटने के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते के लिए तय किया है. 24 जनवरी को कंपनी के शेयर एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगे. ऐसे में जिनके पास रिकॉर्ड डेट से पहले तक कंपनी के शेयर होंगे उन्हें बोनस शेयर का फायदा मिलेगा.
पिछले साल बांटा था डिविडेंड
पिछले साल कंपनी ने अपने निवेशकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था. 2023 में भी उतना ही डिविडेंड दिया गया था. यह पहली बार है जब बीएन राठी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर बांट रही है.
यह भी पढ़ें: कौन है कल्याण ज्वेलर्स का मालिक, एक चूक पड़ गई कंपनी पर भारी, एक हफ्ते में डूबे 16606 करोड़
कैसा रहा प्रदर्शन?
पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक ने शानदार प्रदर्शन किया है, निवेशकों को 100 प्रतिशत से भी अधिक रिटर्न दिया है. हालांकि नए साल में शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही है, कंपनी के शेयरों में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट आई है, 6 महीनों में यह स्टॉक 44 प्रतिशत और एक साल में 120 प्रतिशत तक बढ़ चुका है. इसका मार्केट कैप 239 करोड़ रुपये है. बीएन राठी सिक्योरिटीज के शेयरों का 52 हफ्तों का हाई 291 रुपये और ऑल टाइम लो 86.65 रुपये है. सोमवार को बीएसई पर इसका भाव 230.70 रुपये था. लॉन्ग टर्म में इस कंपनी ने 2 साल में 500 प्रतिशत और 5 साल में 1400 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.
Latest Stories

जेन स्ट्रीट पर SEBI के डंडे के बाद Nuvama Wealth के शेयरों में 7% की गिरावट, जानें क्या है लिंक

Neetu Yoshi और Adcounty Media IPO लिस्टिंग से निवेशक मालामाल, एक ने 53 तो दूसरे ने 40% दिया रिटर्न

टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में निवेशकों के डूबे 19,720 करोड़, अब Nuvama ने दिया झटका; घटा दिया टारगेट प्राइस
