उड़ेगा या गिरेगा IndiGo का शेयर, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, जानें कहां जाएगा भाव?
मंगलवार के कारोबार में InterGlobe Aviation का शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 5,719 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.62 फीसदी गिरा है. पिछले तीन महीनों में 1.08 फीसदी नीचे है. जबकि एक साल में यह स्टॉक 45.12 फीसदी चढ़ा है. Elara ने दी BUY रेटिंग, Nuvama ने रखा HOLD व्यू रखा है.
InterGlobe Aviation (IndiGo) के शेयरों में पिछले तीन महीनों में लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स इस दौरान 4 फीसदी ऊपर रहा. रुपये की कमजोरी और एयरफेयर में सालाना गिरावट ने कंपनी के नतीजों पर दबाव बनाया. इसको लेकर ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. Elara ने दी BUY रेटिंग, Nuvama ने रखा HOLD व्यू रखा है.
Elara Capital की रिपोर्ट
- Elara Capital ने कहा कि Q2FY26 के पहले हिस्से में घरेलू एयरफेयर में गिरावट रही, लेकिन दूसरे हिस्से में यह 15 फीसदी सालाना बढ़ा, और Q3FY26 के पहले हिस्से में भी 2 फीसदी की बढ़त रही.
- ब्रोकरेज के मुताबिक, दिल्ली और मुंबई के नए एयरपोर्ट शुरू होने से H2FY26 में घरेलू मांग मजबूत रहेगी. साथ ही, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, एयरबस से लगातार विमान डिलीवरी (4–5 प्रति माह), और IndiGo के मुख्य प्रतिद्वंद्वी टाटा ग्रुप के बेड़े में गिरावट कंपनी के लिए पॉजिटिव फैक्टर हैं.
- Elara Capital ने कहा कि हमने FY26E/27E/28E के एडजस्टेड EPS अनुमान को 10 फीसदी/4 फीसदी/4 फीसदी बढ़ाया है और FY25–28E के दौरान 14 फीसदी PAT CAGR की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने अपना टारगेट प्राइस 6,878 रुपये से बढ़ाकर 7,241 रुपये कर दिया है और BUY रेटिंग दोहराई है.
इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!
Nuvama की रिपोर्ट
- दूसरी ओर, Nuvama ने कहा कि IndiGo का Q2FY26 EBITDAR सालाना आधार पर 62 फीसदी घटा, जो अनुमान से 39 फीसदी कम रहा. इसका मुख्य कारण ज्यादा फॉरेक्स लॉस और स्थिर एयरक्राफ्ट-ऑन-ग्राउंड (AoG) स्थिति रही.
- Q2 में यील्ड सिर्फ 3 फीसदी YoY बढ़ी जबकि यात्री संख्या (PAX) 4 फीसदी YoY बढ़ी.
- CASK ex-fuel/forex में 4 फीसदी सालाना बढ़ोतरी, जो लागत दबाव का संकेत देती है.
- Q3FY26 में ASKM में डबल-डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है, जबकि PRASK फ्लैट या मामूली बेहतर रह सकता है.
- AoG का स्तर (40s में) बने रहने से CASK ex-fuel पर असर पड़ेगा.
- Nuvama ने कहा कि FY26E/27E EBITDAR अनुमान को 8 फीसदी/2 फीसदी घटाया गया है और Hold व्यू बनाए रखा गया है. वहीं इसके शेयरों का टारगेट प्राइस 5,330 रुपये बताया है.
- वैल्यूएशन पहले से ही ग्लोबल एविएशन पीयर्स की तुलना में 2SD ऊपर है, इसलिए कोई भी चूक जोखिम बढ़ा सकती है.
शेयर प्रदर्शन
मंगलवार के कारोबार में InterGlobe Aviation का शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 5,719 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.62 फीसदी गिरा है. पिछले तीन महीनों में 1.08 फीसदी नीचे है. जबकि एक साल में यह स्टॉक 45.12 फीसदी चढ़ा है.
इसे भी पढ़ें- 12 अरब डॉलर का पावर प्लान तैयार! इन रिन्यूएबल स्टॉक्स में मचेगी धूम, लिस्ट में अडानी-टाटा ग्रुप के शेयर
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.