उड़ेगा या गिरेगा IndiGo का शेयर, ब्रोकरेज ने लगाया दांव, जानें कहां जाएगा भाव?

मंगलवार के कारोबार में InterGlobe Aviation का शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 5,719 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.62 फीसदी गिरा है. पिछले तीन महीनों में 1.08 फीसदी नीचे है. जबकि एक साल में यह स्टॉक 45.12 फीसदी चढ़ा है. Elara ने दी BUY रेटिंग, Nuvama ने रखा HOLD व्यू रखा है.

इंडिगो ब्रोकरेज फर्म रेटिंग Image Credit: money9live.com

InterGlobe Aviation (IndiGo) के शेयरों में पिछले तीन महीनों में लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स इस दौरान 4 फीसदी ऊपर रहा. रुपये की कमजोरी और एयरफेयर में सालाना गिरावट ने कंपनी के नतीजों पर दबाव बनाया. इसको लेकर ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट पेश की है. Elara ने दी BUY रेटिंग, Nuvama ने रखा HOLD व्यू रखा है.

Elara Capital की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें- तिमाही नतीजों के बाद कहां जाएगा सुजलॉन, टारगेट प्राइस पर बड़ा अपडेट, ब्रोकरेज ने बताई ये बात!

Nuvama की रिपोर्ट

शेयर प्रदर्शन

मंगलवार के कारोबार में InterGlobe Aviation का शेयर 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 5,719 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.62 फीसदी गिरा है. पिछले तीन महीनों में 1.08 फीसदी नीचे है. जबकि एक साल में यह स्टॉक 45.12 फीसदी चढ़ा है.

इसे भी पढ़ें- 12 अरब डॉलर का पावर प्लान तैयार! इन रिन्यूएबल स्टॉक्स में मचेगी धूम, लिस्ट में अडानी-टाटा ग्रुप के शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.