गिरते बाजार में भी स्टील के इन शेयरों में चमक बरकरार, जानें कौन सा स्टील स्टॉक ब्रोकरेज को है पसंद
गिरते बाजार में भी ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley स्टील सेक्टर के कुछ स्टॉक्स पर बुलिश नजर आते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ब्रोकरेज हाउस किन स्टील स्टॉक्स को लेकर बुलिश है.

शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. बाजार में लगातार गिरावट नजर आ रहा है. इजरायल-ईरान संघर्ष के साध भारत समेत वैश्विक बाजारों में भी इसकी सुगबुगाहट नजर आ रही है. जिसका अन्दाजा आज सेंसेक्स और निफ्टी में आज हुए भारी गिरावट से लगाया जा सकता है. लेकिन इसी गिरते बाजार में ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley स्टील सेक्टर के कुछ स्टॉक्स पर बुलिश नजर आते हैं. आइए आपको बताते हैं कि ब्रोकरेज हाउस किन स्टील स्टॉक्स को लेकर बुलिश है.
JSW Steel
Morgan Stanley ने इस शेयर के लिए Overweight रेटिंग के साथ 1,150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. जिसके बाद शेयर में तेजी नजर आ रही है.शेयर फिलहाल ( खबर लिखे जाने वक्त तक) 1,044 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने बीते एक साल में 34 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वहीं 5 साल में 372 फीसदी से ज्यदा का मुनाफा दिया है.
कैसा है कंपनी का फंडामेंटल?
अगर कंपनी के फंडामेंटल पर गौर करें तो कंपनी का मार्केट कैप ( खबर लिखे जाने वक्त तक) सिर्फ 2,51,319 करोड़ रुपये है. इस लिहाज से कंपनी लार्ज कैप कंपनी है. स्टॉक का पीई रेशियो 34.34 है. स्टॉक का बुक वैल्यू 317.36 रुपये है. इसका अर्थ है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 3.34 गुना भाव पर कारोबार कर रही है. स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 11.35 फीसदी है. जो बहुत हद अच्छा है. वहीं डेट टू इक्विटी 1.13 है.
Jindal Steel
ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने जिंदल स्टील के लिए Overweight रेटिंग देते हुए 1,200 का टारगेट सेट किया है. शेयर आज 2.5 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल शेयर 1,055 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने पिछले एक महीने में लगभग 10 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं एक साल में लगभग 52 फीसदी का मुनाफा दिया है.
कैसा है कंपनी का फंडामेंटल?
अगर शेयर के फंडामेंटल देखें तो कंपनी का मार्केट कैप ( खबर लिखे जाने वक्त तक) सिर्फ 1,05,645 करोड़ रुपये है. कंपनी लार्ज कैप कंपनी है. स्टॉक का पीई रेशियो 18.89 है. स्टॉक का बुक वैल्यू 433.86 रुपये है. इसका अर्थ है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 2.39 गुना भाव पर कारोबार कर रही है. स्टॉक का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 13.40 फीसदी है. जो बहुत हद अच्छा है. वहीं डेट टू इक्विटी 0.37 है. जो 1 से कम है. इस लिहाज से कंपनी पर कर्ज भी बहुत ज्यादा नहीं है. वही अर्निग पर शेयर ( EPS) 54.82 है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories

Sensex-Nifty 7वें दिन हरे निशान में बंद, मार्च में 30 लाख करोड़ बढ़ा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

1 डॉलर वाला Pi Coin 100..500 डॉलर तक जाएगा.. चर्चा में कितना दम, जानें क्या है हकीकत

Shiba Inu Burn: किसने ‘जलाकर राख’ किए 100 करोड़ कॉइन, क्यों कह रहे एनालिस्ट Rocket होगा भाव?
