Federal Bank के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया टारगेट प्राइस

पिछले कुछ दिनों से भारतीय शेयर मार्केट लाल निशान के साथ बंद हो रहा है. कई सेक्टर की कंपनियों ने अपने निवेशकों का काफी नुकसान किया है. लेकिन Federal Bank के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज फर्म ने बुलिश ट्रेंड दिखाया है साथ ही टारगेट प्राइस भी सेट किया है.

फेडरल के शेयर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश Image Credit: @Tv9

भारतीय शेयर मार्केट पिछले कुछ दिनों से लगातार लाल निशान के साथ बंद हो रहा है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी 10 जनवरी को 241 अंग की गिरावट के साथ सेनसेक्स 77,378 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी में भी 95 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.

कई सेक्टर की कंपनियों ने अपने निवेशकों का काफी नुकसान किया है हालांकि कुछ निवेशक इन मौकों को नए निवेश के तौर पर भी देखते हैं. इसी तर्ज पर Federal Bank के शेयरों को लेकर ब्रोकरेज बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है. ब्रोकरेज फर्म Asit C. Mehta Investment Interrmediates Ltd ने फेडरल बैंक के शेयरों को लेकर Buy रेट किया साथ ही टारगेट प्राइस भी सेट किया है.

क्या है टारगेट प्राइस?

9 जनवरी को जारी ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल के शेयर का करेंट मार्केट प्राइस (8 जनवरी) 196 रुपया है. 12 महीने के आधार पर जारी फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, फेडरल के शेयर में 23 फीसदी की तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज ने इसको लेकर 241 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस भी सेट किया है.

ब्रोकरेज ने क्या कहा?

ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक ने रिटेल और होलसेल एसेट के बीच बैलेंस बनाया है और पिछले 5 वर्षों में अपने लोन बुक को अच्छे तरीके से बढ़ाया है. फेडरल का CASA रेशियो दूसरे के मुकाबले कम जरूर है लेकिन ब्रोकरेज को बैंक के ब्रांच के नंबर में लगातार हो रहे विस्तार और वर्कफोर्स में बढ़ोतरी को देखते हुए इसमें तेजी की उम्मीद है.

इसके अलावा बैंक ने हाई इल्डिंग  एसेट पर अधिक ध्यान दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि उन्हें मार्जिन और लोन वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बैंक की रिस्क क्षमता के हिसाब से पर्सनल और क्रेडिट कार्ड सेगमेंट जैसे अनसिक्योर्ड लेंडिंग सेगमेंट में तेजी देखने की उम्मीद है.

क्या है शेयरों का हाल?

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी 10 जनवरी को NSE पर कंपनी के शेयर लाल रंग के साथ बंद हुए. कंपनी के शेयर में 2.24 फीसदी की गिरावट आई जिसके बाद प्रति शेयर भाव 189.10 रुपये पर पहुंच गया. यानी एक दिन में फेडरल बैंक के निवेशकों को 4.34 रुपये प्रति शेयर का नुकसान हुआ. वहीं स्केल को बढ़ाकर 6 महीने का रिटर्न देखें तो निवेशकों को 0.29 फीसदी का मामूली नुकसान हुआ. अब सोमवार को कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजर होगी.

Latest Stories

रिटर्न का बाप बन सकते हैं HAL और BEL, सुदर्शन चक्र प्रोजेक्‍ट से मिलेगी इन डिफेंस स्टॉक्‍स को धार, एक्‍सपर्ट्स ने कहा खरीद डालो

20% भागे इस लॉजिस्टिक कंपनी के शेयर, 5 साल में 1000 फीसदी रिटर्न; FII ने बढ़ाई है अपनी हिस्सेदारी

iPhone 17 बुकिंग से जुड़ा है इस शेयर का तार, 2 दिन में दिखाया जलवा, मिला 20 फीसदी रिटर्न

IT सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी को मिला 29 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक में दिखी हलचल; ₹11 रुपये से कम है दाम

अभी और चमक सकते हैं ये 3 स्टॉक, नेशनल डेटा सेंटर पॉलिसी से मिलेगा बूस्ट! शेयर दे चुके मल्टीबैगर रिटर्न

Urban Company के शेयरों की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 57.5% प्रीमियम पर लिस्‍ट, पहले ही दिन निवेशक मालामाल