एशिया इंडेक्स ने लॉन्च किया ‘BSE Insurance Index’, अब बीमा कंपनियों में निवेश करना होगा और आसान

अगर आप बीमा कंपनियों में निवेश के मौके ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. भारत के शेयर बाजार में एक नया टूल आया है जो बीमा सेक्टर के प्रदर्शन को नापने में मदद करेगा. इससे निवेशकों को मिलने वाला फायदा जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

लॉन्च हुआ इंश्योरेंस इंडेक्स Image Credit: Getty Images

शेयर बाजार में अब निवेशकों और फंड मैनेजर्स को भारत की बीमा कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने का एक नया और सटीक जरिया मिल गया है. बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स के जरिए एक नया सेक्टोरल बेंचमार्क – BSE Insurance Index लॉन्च किया है, जो खासतौर पर लिस्टेड बीमा कंपनियों के प्रदर्शन पर फोकस्ड रहेगा.

12 कंपनियों से बना है नया इंडेक्स

इस इंडेक्स में बीएसई 1000 इंडेक्स में शामिल उन कंपनियों को लिया गया है, जो बीमा क्षेत्र से संबंधित हैं. कुल 12 बीमा कंपनियों को इसमें शामिल किया गया है. इंडेक्स को फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर वेट दिया गया है, और किसी भी एक स्टॉक का वेट 25 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा, ताकि डाइवर्सिफिकेशन बना रहे और किसी एक स्टॉक पर निर्भरता न हो.

किन कंपनियों को मिला है सबसे ज्यादा वेटेज?

इस इंडेक्स में HDFC Life Insurance को सबसे ज्यादा 25.19% वेटेज मिला है, उसके बाद SBI Life Insurance को 23.81%, ICICI Lombard General Insurance को 13.95%, Max Financial Services को 12.44%, ICICI Prudential Life को 7.37% और LIC को 5.30% वेटेज मिला है.

कंपनियां वेटेज (%)
HDFC Life Insurance Co. Ltd25.19%
SBI Life Insurance Co. Ltd23.81%
ICICI Lombard General Insurance Co. Ltd13.95%
Max Financial Services Limited12.44%
ICICI Prudential Life Insurance Co. Ltd7.37%
Life Insurance Corp. of India5.30%
General Insurance Corporation of India3.49%
Star Health & Allied Insurance Co. Ltd2.78%
Go Digit General Insurance Ltd2.58%
New India Assurance Co. Ltd1.37%

रिटर्न्स में भी दिखा दम

BSE के मुताबिक, इस इंडेक्स ने प्रदर्शन के लिहाज से भी अच्छा रिटर्न दिया है. 30 जून 2025 तक इसका 1 साल का रिटर्न 21.92% रहा है. वहीं 3 साल का औसत रिटर्न 18.05% और 5 साल का 12.68% रहा. इसकी शुरुआत 18 जून 2018 से मानी गई है और तब से अब तक इसका एन्युअलाइज्ड रिटर्न 9.37% दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें: डिविडेंड देने में सबकी ‘बाप’ हैं ये 4 कंपनियां, 5 साल में करा दी 10-15 बार फ्री कमाई, मार्केट का झटका भी बेअसर

ETF और म्यूचुअल फंड के लिए फायदेमंद टूल

बीएसई का कहना है कि यह इंडेक्स खासतौर पर ETF, इंडेक्स फंड्स, और पैसिव इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजीज़ के लिए डिजाइन किया गया है. इसके अलावा यह PMS, म्यूचुअल फंड्स और इंश्योरेंस से जुड़े पोर्टफोलियो के लिए एक मजबूत बेंचमार्क के रूप में काम करेगा. निवेशकों के लिए अब बीमा सेक्टर की संभावनाओं को आंकना और निवेश करना और भी ज्यादा पारदर्शी और डेटा-ड्रिवन हो गया है.