BSE ने लॉन्च किया नया Multicap Consumption Index, अब FMCG कंपनियों की दिखेगी असली रफ्तार
भारत के निवेश बाजार में एक नई हलचल शुरू हो गई है. एक ऐसा कदम उठाया गया है जो उपभोग से जुड़ी कंपनियों की असली ताकत को सामने लाएगा यह नई पहल निवेशकों के लिए बड़ी रणनीतिक अहमियत रखती है और उनके पोर्टफोलियो में अहम बदलाव ला सकती है.
भारत के शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक और बड़ा अवसर तैयार हुआ है. घरेलू मांग और उपभोग आधारित कंपनियों की मजबूती को पहचानते हुए BSE इंडेक्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने आज यानी 23 अक्टूबर को BSE मल्टीकैप कंजम्पशन इंडेक्स लॉन्च किया है. यह इंडेक्स दिखाता है कि देश में FMCG कंपनियां तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में इंडेक्स निवेशकों को उपभोग से जुड़ी कंपनियों में विविध निवेश का मौका देगा.
क्या है नया इंडेक्स?
BSE की इस नई पेशकश का उद्देश्य उन कंपनियों के प्रदर्शन को ट्रैक करना है जो भारत की खपत (Consumption) थीम से जुड़ी हैं. इसमें ‘कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी’ और ‘फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG)’ सेक्टर की 100 प्रमुख कंपनियों को शामिल किया गया है. ये सभी कंपनियां BSE 500 इंडेक्स के दायरे से ली गई हैं, ताकि निवेशकों को लार्ज, मिड और स्मॉल तीनों तरह के मार्केट कैप का एक्सपोजर मिल सके.
यह इंडेक्स फ्लोट-एडजस्टेड मार्केट कैप के आधार पर तैयार किया गया है. इसका बेस वैल्यू 1000 रखा गया है और पहली वैल्यू डेट 19 दिसंबर 2005 तय की गई है. इस इंडेक्स की समीक्षा हर साल जून और दिसंबर में की जाएगी, ताकि इसमें शामिल कंपनियों का संतुलन बना रहे.
यह भी पढ़ें: Cello के शेयर पर MOFSL ने लगाया बड़ा दांव, कहा- अब आ गया है जोरदार उछाल का समय, जानें- कितना है टारगेट
निवेशकों और फंड मैनेजर्स के लिए उपयोगी टूल
BSE के एमडी और सीईओ अशुतोष सिंह ने पीटीआई के हवाले से कहा कि यह इंडेक्स भारत की स्थायी खपत कहानी का प्रतिनिधित्व करता है और सरकार की नीतियों से लगातार समर्थन पाता है. इस इंडेक्स को ETF, इंडेक्स फंड, PMS रणनीतियों और म्यूचुअल फंड स्कीमों के बेंचमार्क के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इस नई पहल के साथ निवेशकों को भारतीय उपभोक्ता बाजार की ताकत में हिस्सेदारी का एक नया और भरोसेमंद साधन मिल गया है, जो आने वाले वर्षों में निवेश रणनीतियों को और विविध बनाएगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें