बंपर तेजी के बाद बाजार का यूटर्न, सेंसेक्स 650 अंक से लुढ़का; निफ्टी 25900 के नीचे; जानें- गिरावट की 3 बड़ी वजहें
गुरुवार को शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा बुकिंग की, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज हुई. बढ़ती कच्चे तेल की कीमतें और वैश्विक बाजारों के टूटती शेयरों ने भी बाजार पर दबाव डाला. प्रमुख शेयर 3 प्रतिशत तक गिर गए.
Share Market Today: बाजार में शुरुआती तेजी के बाद गुरुवार को निवेशकों ने प्रॉफिट बुकिंग के चलते अहम मुनाफे को गंवा दिया. दिन के दौरान रिकार्ड ऊंचाइयों को छूने के बाद शेयर बाजार ने थोड़ी गिरावट दर्ज की. सेंसेक्स दोपहर 2:30 बजे 84,703 पर और निफ्टी 25,947 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, दिन की शुरुआत में निफ्टी ने 26,104 का हाई भी छुआ था. हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के अलावा भी बाजार के गिरने के कई और वजहें थीं.
निफ्टी और सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव
बाजार के खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार तेजी हासिल की. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 500 अंक ऊपर चढ़ गया और निफ्टी ने 26000 हजार के आंकड़े को पार कर लिया. लेकिन जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा, दोनों ही इंडेक्स अपनी तेजी को बरकरार नहीं रख पाए और अपने पीक से टूट गए. बाजार में आई तेजी के बाद जोरदार बिकवाली दर्ज की गई, जो प्रॉफिट बुकिंग के चलते आई. इस वजह से सेंसेक्स लगभग 600 अंकों की गिरावट के साथ नीचे आ गए. निफ्टी भी 26,000 के स्तर से गिरकर 25,947 पर ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी ने भी अपना रिकॉर्ड स्तर तोड़ने के बाद 400 अंकों की गिरावट दर्ज की और 58,161 पर कारोबार किया.
तेजी के बीच क्यों टूटा बाजार?
शुरुआती कारोबार में आई तेजी के बाद निवेशक अपने मुनाफे को सुरक्षित करने लगे. इसके अलावा, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी बाजार पर दबाव डाला. ब्रेंट क्रूड 2.56 फीसदी बढ़कर 64.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इंटरनेशल मार्केट में भी गिरावट देखने को मिली जो बाजार की गिरावट में तीसरा फैक्टर बना. एशियाई बाजारों में ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में थे. जापान का निक्केई 225, शंघाई का SSE कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग नीचे ट्रेड कर रहे थे. अमेरिकी बाजारों में भी रात के समय गिरावट रही, जिससे घरेलू बाजार में भी निवेशक सतर्क मोड में चले गए.
यह भी पढ़ें: BPCL, IOC, HPC समेत कई दिग्गज क्लाइंट से एकमुश्त मिला मेगा ऑर्डर, कंपनी शेयरों पर टूटे निवेशक; 16% की दिखी तेजी
कौन से शेयर हुए सबसे कमजोर
इंट्राडे स्तर पर ETERNAL, इंटरग्लोब एविएशन, Eicher Motors,, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख शेयर 3 प्रतिशत तक गिर गए.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें