Closing Bell: बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स और Nifty हाई से फिसले; IT इंडेक्स बना ट्रेड का हीरो
Closing Bell: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी आज कारोबार में अपनी बढ़त को गंवाकर लगभग 0.15 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए. हालांकि, दलाल स्ट्रीट पर तेजी का दौर लगातार छठे दिन जारी रहा. आईटी इंडेक्स में आज जोरदार तेजी रही और कंपनियों के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला.
Closing Bell: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने रफ्तार के साथ शुरुआत की. भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील, कॉरपोरेट इनकम में सुधार और विदेशी निवेश के दम सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई की तरफ बढ़ रहे थे, तभी ताबड़तोड़ प्रॉफिट बुकिंग शुरू हो गई और बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त को गंवा दिया.
सेंसेक्स 130.06 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 84,556.40 पर और निफ्टी 22.80 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 25,891.40 पर बंद हुआ. लगभग 1692 शेयरों में तेजी, 2299 शेयरों में गिरावट और 121 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
हाई से फिसला बाजार
दिन भर के कारोबार के दौरान, सेंसेक्स पिछले बंद भाव के मुकाबले 864 अंक या 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 85,290.06 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा. हालांकि, कारोबार के अंत तक, हाई लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के बीच इंडेक्स ने अधिकांश बढ़त को गंवा दिया और केवल 130.06 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 84,556.40 पर बंद हुआ.
इस बीच, एनएसई का निफ्टी 50 आज दिन के कारोबार में 26,000 अंक को पार कर 26,104.20 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, लेकिन अंत में इंडेक्स 23 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,891.40 पर बंद हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो टॉप गेनर वाले शेयरों की लिस्ट में रहे. जबकि इटरनल, इंटरग्लोब एविएशन, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और आयशर मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे.
सेक्टोरल इंडेक्स
सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी इंडेक्स में 2 फीसदी, रियल्टी में 0.3 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.4 फीसदी, जबकि तेल एवं गैस इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
आईटी शेयरों में तेजी
आज निफ्टी 50 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए. आईटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही, जिसमें इन्फोसिस 3.57% की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा. इसके बाद एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़, श्रीराम फाइनेंस और ओएनजीसी के शेयरों में 1.5% से 2.5% की बढ़त दर्ज की गई.
सबसे अधिक गिरावट वाले शेयर
दूसरी ओर, निफ्टी 50 के 32 शेयर लाल निशान में बंद हुए. इटरनल सबसे अधिक 2.99% की गिरावट के साथ बंद हुआ. इंडिगो भी 2.09% की गिरावट के साथ बंद हुआ. अन्य सबसे अधिक गिरावट वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स और भारती एयरटेल शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक में 1.5% से ज्यादा की गिरावट आई.