Axis Bank की रैली जारी, एक साल के हाई लेवल के करीब पहुंचा शेयर, 5 साल में 145 फीसदी रिटर्न

Axis Bank के शेयर लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ 1276 रुपये पर पहुंच गए हैं. सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. नेट प्रॉफिट में 26 फीसदी गिरावट के बावजूद लोन और जमा वृद्धि, बेहतर NIM और एसेट क्वालिटी ने शेयर को सपोर्ट किया. ब्रोकरों ने बाय रेटिंग बनाए रखी है. शेयर अब अपने रिकॉर्ड हाई 1339 रुपये के करीब है.

Axis Bank के शेयर लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ 1276 रुपये पर पहुंच गए हैं. Image Credit: Getty image

Axis Bank के शेयर लगातार पांचवें दिन तेजी के साथ बढ़ते हुए 1276 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं. सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इस रैली से शेयर अपने रिकॉर्ड हाई 1339 रुपये के करीब पहुंच गया है. बाजार में यह रुझान बैंक के वित्तीय प्रदर्शन और बेहतर लोन ग्रोथ का संकेत दे रहा है. बैंक ने अपनी दूसरी तिमाही रिपोर्ट में नेट प्रॉफिट में 26 फीसदी की गिरावट दिखाई. हालांकि नेट इंटरेस्ट इनकम और नेट इंटरेस्ट मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहे. लोन और जमा वृद्धि में सुधार ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया.

145 फीसदी की रिटर्न

Axis Bank Ltd का शेयर 23 अक्टूबर को 2.21 फीसदी की तेजी के साथ 1263 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. बैंक का मार्केट कैप 3,91,983 करोड़ रुपये है. बैंक का स्टॉक पी/ई 15.1 है, जबकि बुक वैल्यू 639 रुपये है. डिविडेंड यील्ड 0.08 फीसदी, ROCE 7.11 प्रतिशत और ROE 16.3 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इसने पिछले पांच साल में 145 फीसदी रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- BPCL, IOC, HPC समेत कई दिग्गज क्लाइंट से एकमुश्त मिला मेगा ऑर्डर, कंपनी शेयरों पर टूटे निवेशक; 16% की दिखी तेजी

शेयर में रिकवरी का संकेत

नेट प्रॉफिट में गिरावट के बावजूद शेयर लगातार बढ़ रहे हैं. यह निवेशकों के लिए संकेत है कि बैंक की ऑपरेशनल मजबूती और लोन ग्रोथ शेयर को सपोर्ट कर रही है. निवेशक इसे रिकवरी और संभावित लाभ का अवसर मान सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बाजार में तेजी के बाद पलटाव! सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का, निफ्टी 25950 के नीचे; जानें गिरावट की 3 वजहें

वित्तीय स्थिरता और एसेट क्वालिटी

बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. ग्रॉस एनपीए 1.46 फीसदी और नेट एनपीए 0.44 फीसदी पर है. NIM 3.73 फीसदी और NII 13,745 करोड़ रुपये रही. यह दिखाता है कि बैंक की बुनियादी वित्तीय स्थिति मजबूत है और भविष्य में शेयर में स्थिरता बनी रह सकती है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.