BSE के शेयरों में आएगा तूफान! 12 महीने में इस टारगेट प्राइस तक पहुंच सकता है कंपनी का शेयर

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने हाल ही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है. एक प्रमुख ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयरों को लेकर अहम विश्लेषण जारी किया है, साथ ही फर्म ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज Image Credit: Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images

BSE Target Price 2025: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लगातार अपनी मार्केट हिस्सेदारी बढ़ा रहा है और तिमाही नतीजों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है. कंपनी ने Q3FY25 में इंडेक्स ऑप्शंस सेगमेंट में 12.5 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया, जिससे उसकी आय 770 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. साल-दर-साल आधार पर इसमें 108.2 फीसदी की वृद्धि देखी गई, जबकि तिमाही आधार पर 3.6 फीसदी का इजाफा हुआ. वहीं, EBITDA मार्जिन भी बेहतर हुआ और 56.3 फीसदी पर पहुंच गया.

क्या है BSE का टारगेट प्राइस?

BSE के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए प्रमुख ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने इसके शेयरों को ‘BUY’ रेटिंग दी है. रिपोर्ट के अनुसार, BSE का एडवांस डेली प्रोडक्ट ट्रेडिंग वॉल्यूम (ADPTV) जनवरी 2025 में Q3FY25 की तुलना में 33.8 फीसदी बढ़ा है, जिससे इसके भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है.

Nuvama की रिपोर्ट के मुताबिक, BSE के शेयर अगले 12 महीनों में 7,250 रुपये के स्तर तक पहुंच सकते हैं. वर्तमान में BSE का शेयर 5,726 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, यानी इसमें 1,500 रुपये से अधिक की संभावित तेजी देखी जा रही है. ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मजबूत डेरिवेटिव वॉल्यूम और रिटेल इन्वेस्टर्स की बढ़ती रुचि कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ को और बढ़ावा देगी.

SGF योगदान से तिमाही लाभ पर असर

हालांकि, सेबी (SEBI) के नए नियमों के तहत सिक्योरिटी गारंटी फंड (SGF) में योगदान देने से कंपनी की तिमाही आय पर असर पड़ा और शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 36.6 फीसदी घटकर 220 करोड़ रह गया. लेकिन कंपनी ने SGF योगदान को हटाकर 350 करोड़ का समायोजित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो तिमाही आधार पर 8.5% और सालाना आधार पर 279.6 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.

विश्लेषकों का मानना है कि FY26 और FY27 में BSE के वॉल्यूम और रेवेन्यू में और मजबूती आएगी.

डिस्क्लेमर– Money9live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं लेगा.