CAMS के शेयरधारकों को मिलेगा बड़ा फायदा, कंपनी करेगी 1:5 स्टॉक स्प्लिट; जानें कब होगा असर

शेयर बाजार में हलचल मचाने वाली एक बड़ी कंपनी ने शुक्रवार को ऐसा फैसला लिया है जिससे निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई है. कंपनी के इस कदम से उसके शेयर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है और छोटे निवेशकों के लिए नए मौके खुल सकते हैं.

स्टॉक स्प्लिट Image Credit: @Tv9

म्यूचुअल फंड सर्विसिंग कंपनी Computer Age Management Services (CAMS) ने निवेशकों के लिए बड़ी घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने शुक्रवार को 1:5 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है. इसका मतलब है कि अब CAMS का हर एक शेयर पांच हिस्सों में बंट जाएगा. कंपनी ने कहा है कि निवेशकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट बाद में घोषित की जाएगी.

CAMS का शेयर प्रदर्शन और स्थिति

शुक्रवार को यह घोषणा बाजार बंद होने के बाद की गई. दिनभर के कारोबार में CAMS का शेयर NSE पर 3,865 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले दिन के मुकाबले 33.90 रुपये या 0.88% ज्यादा था. यह कंपनी का पहला स्टॉक सब-डिविजन होगा, जो मई 2021 में लिस्टिंग के बाद किया जा रहा है.

CAMS पिछले एक साल में बाजार में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है. शेयर की कीमत एक साल में करीब 12% गिरी है और यह अपने 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) 3,929 रुपये से नीचे चल रहा है, हालांकि 50-दिन के SMA 3,838 रुपये से ऊपर बना हुआ है. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के मुताबिक, शेयर का एक साल का बीटा 1.4 है, जो इसकी उच्च वोलैटिलिटी को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: Axis-HDFC-IDFC बैंक ने तोड़े अपने रिकॉर्ड, सितंबर महीने के हाई को किया पार, एक का दाम ₹100 से भी कम

कंपनी का बिजनेस और नतीजे

CAMS म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय संस्थानों के लिए टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सर्विसेज मुहैया कराता है और देश के अग्रणी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी (RTA) में से एक है. कंपनी अप्रैल 2025 तक औसत एसेट अंडर मैनेजमेंट का लगभग 68 फीसदी संभालती है. जून तिमाही में CAMS का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 1% बढ़कर 109 करोड़ रुपये रहा, जबकि राजस्व 7.1% बढ़कर 367 करोड़ रुपये पर पहुंचा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.