SBI से सस्ता लेकिन दमदार, मुंबई का यह PSU बैंक बन सकता है निवेशकों की नई पसंद; 5 साल में 164 फीसदी रिटर्न
Central Bank of India 2026 के लिए एक मजबूत वैल्यू स्टॉक बनकर उभर रहा है. बैंक SBI के मुकाबले काफी कम वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है, लेकिन इसकी लोन ग्रोथ, एसेट क्वालिटी और मुनाफे में लगातार सुधार दिख रहा है. गिरते प्रोविजन और मजबूत ROA ने बैंक की स्थिति मजबूत की है.
Central Bank of India: शेयर बाजार में निवेशक अक्सर उन्हीं बैंकों पर नजर रखते हैं जो सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन कई बार असली मौके ऐसे स्टॉक्स में छुपे होते हैं जो शोर से दूर रहते हुए लगातार अपनी बैलेंस शीट मजबूत कर रहे होते हैं. Central Bank of India ऐसा ही एक PSU बैंक है, जो वैल्यूएशन के मामले में SBI से काफी सस्ता है, लेकिन परफॉर्मेंस के कई पैमानों पर पीछे नहीं दिखता. मुंबई स्थित यह सरकारी बैंक फिलहाल मीडिया की सुर्खियों में नहीं है, लेकिन इसके नंबर बता रहे हैं कि 2026 के लिए यह एक मजबूत वैल्यू स्टॉक बन सकता है.
SBI से आधी वैल्यूएशन पर ट्रेड करता बैंक
Central Bank of India अभी अपनी बुक वैल्यू के करीब 0.9 गुना पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब है कि अगर बैंक की बुक वैल्यू 100 रुपये है, तो बाजार में यह करीब 90 रुपये में मिल रहा है. वहीं SBI करीब 1.7 गुना बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है. इतना बड़ा वैल्यूएशन गैप आमतौर पर तब दिखता है जब किसी बैंक की एसेट क्वालिटी कमजोर हो या ग्रोथ पर सवाल हों. लेकिन Central Bank of India के हालिया आंकड़े इस धारणा को पूरी तरह सही साबित नहीं करते.
मजबूत लोन ग्रोथ और सुधरती बैलेंस शीट
सितंबर 2025 तिमाही में Central Bank of India के कुल एडवांस 17.7 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 2.86 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गए. बैंक ने रिटेल और कॉरपोरेट दोनों सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. नेट एनपीए भी घटकर 0.48 फीसदी रह गया है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 0.69 फीसदी था. तुलना करें तो SBI का नेट एनपीए भी इसी दायरे में है. यानी एसेट क्वालिटी के मोर्चे पर यह बैंक अब बड़े PSU बैंकों के करीब पहुंच चुका है. बैंक का शेयरों में आज 24 दिसंबर को 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद यह 37 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. इसने अपने निवेशकों को 5 साल में 164 फीसदी का रिटर्न दिया है.
गिरते प्रोविजन ने बढ़ाया मुनाफा
इस तिमाही में Central Bank of India के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव फैक्टर प्रोविजन में करीब 47 फीसदी की गिरावट रही. इसका सीधा असर मुनाफे पर दिखा. बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 32.9 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 1,212.9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. वहीं SBI का नेट प्रॉफिट इसी अवधि में करीब 10 फीसदी की दर से बढ़ा. छोटे बेस के बावजूद Central Bank की ग्रोथ रफ्तार ज्यादा तेज नजर आ रही है.
ROA में भी मजबूत पकड़
रिटर्न ऑन एसेट्स किसी भी बैंक की ऑपरेशनल एफिशिएंसी का अहम पैमाना माना जाता है. Central Bank of India का एनुअलाइज्ड ROA सितंबर 2025 तिमाही में 1.01 फीसदी रहा. यह आंकड़ा कई PSU बैंकों से बेहतर है और SBI के 1.17 फीसदी ROA से बहुत ज्यादा पीछे भी नहीं है. यह दिखाता है कि बैंक अब अपनी संपत्तियों का बेहतर इस्तेमाल कर पा रहा है.
2026 के लिए ग्रोथ गाइडेंस भरोसा बढ़ाती है
बैंक ने FY26 के लिए 14 से 16 फीसदी एडवांस ग्रोथ का गाइडेंस दिया है. इसके साथ ही NIM को 3 फीसदी से ऊपर और नेट एनपीए को 0.45 फीसदी से नीचे रखने का लक्ष्य रखा गया है. FY25 के अंत में बैंक के कुल एडवांस 2.83 लाख करोड़ रुपये थे, जिन्हें FY26 के अंत तक 3.2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने की योजना है. अगर यह लक्ष्य हासिल होता है, तो बैंक की अर्निंग प्रोफाइल और मजबूत हो सकती है.
PSU बैंक मर्जर से मिल सकता है बोनस
सरकार की ओर से अगली PSU बैंक मर्जर की संभावनाओं पर भी चर्चा चल रही है. भले ही अभी कोई ठोस घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन ऐसे मामलों में मजबूत बैलेंस शीट वाले बैंक निवेशकों की नजर में पहले आ जाते हैं. Central Bank of India का सुधरता प्रदर्शन इसे संभावित मर्जर की स्थिति में एक आकर्षक उम्मीदवार बना सकता है, जिससे वैल्यू अनलॉक होने की उम्मीद रहती है.
ये भी पढ़ें- मझगांव डॉक की इस अहम डील पर नजर, भरेगा ऑर्डर बुक, 1 लाख करोड़ का टारगेट! दे चुका है 2200% रिटर्न
क्यों 2026 के लिए वैल्यू स्टॉक बनता दिख रहा है
कम वैल्यूएशन, सुधरती एसेट क्वालिटी, मजबूत लोन ग्रोथ और साफ गाइडेंस Central Bank of India को 2026 के लिए एक अंडररेटेड PSU बैंक बनाते हैं. SBI जैसा ब्रांड नाम भले न हो, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि यह बैंक अब परफॉर्मेंस के मोर्चे पर पीछे नहीं है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.