Closing Bell: सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 26150 से नीचे; मीडिया शेयरों में तेजी, IT शेयरों में गिरावट
Closing Bell: 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क, सेंसेक्स और निफ्टी 50, मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच रिलायंस और ICICI बैंक सहित कुछ बड़ी कंपनियों में प्रॉफिट बुकिंग के कारण गिरावट के साथ बंद हुए. निवेशक कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए आने वाले तीसरी तिमाही के नतीजों के सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
Closing Bell: बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ फ्लैट कारोबार हुआ. पिछले सेशन में सपाट बंद होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर रहे, क्योंकि उम्मीद से बेहतर अमेरिकी आर्थिक विकास के आंकड़ों से रिस्क लेने के सेटीमेंट में सुधार हुआ. हालांकि, लगातार विदेशी फंड के बाहर जाने और साल के आखिर में कम ट्रेडिंग वॉल्यूम के कारण यह तेजी सीमित रही.
24 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे सेशन में भारतीय इक्विटी इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स 116.14 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 85,408.70 पर बंद हुआ और निफ्टी 35.05 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 26,142.10 पर बंद हुआ. लगभग 1693 शेयरों में तेजी आई, 2154 शेयरों में गिरावट आई, और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर ट्रेंट, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स प्रमुख गेनर रहे, जबकि इंटरग्लोब एविएशन, विप्रो, डॉ. रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लूजर रहे.
सेक्टोरल इंडेक्स
मीडिया और मेटल को छोड़कर, बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए, जिसमें इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑयल एंड गैस, फार्मा, PSU बैंक 0.4 फीसदी नीचे रहे.
निफ्टी मीडिया (0.44% ऊपर), रियल्टी (0.17% ऊपर), और मेटल (0.15% ऊपर) को छोड़कर, सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी ऑयल एंड गैस (0.76% नीचे), फार्मा (0.51% नीचे), और IT (0.51% नीचे) टॉप लूजर्स में शामिल रहे. निफ्टी बैंक 0.20% फिसलकर 59,183.60 पर बंद हुआ.
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के 475.70 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 475 लाख करोड़ रुपये से नीचे आ गया.
टेक स्टॉक्स सबसे अधिक गिरे, US डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी द्वारा H-1B वर्क वीजा सिलेक्शन प्रोसेस में बदलाव के बाद निफ्टी IT इंडेक्स 1% गिर गया. PSU बैंक, फार्मा और रियल्टी सहित दूसरे सेक्टर भी गिरावट के साथ बंद हुए.
कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो फेज V को दी मंजूरी, 12015 करोड़ रुपये से होगा विस्तार… बनेंगे 13 नए स्टेशन