₹100 से कम के इस स्माल कैप स्टॉक को मिला ₹2035 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में आया जोरदार उछाल; निवेशक रखें नजर
भारतीय शेयर बाजार में स्मॉल कैप EPC कंपनी Vikran Engineering Ltd के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी को 600 MW AC सोलर प्रोजेक्ट से जुड़ा 2,035 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसके बाद शेयर में इंट्रा डे 15 फीसदी तक उछाल दर्ज किया गया. यह ऑर्डर महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर सोलर प्रोजेक्ट्स के निर्माण से संबंधित है.
Vikran Engineering order: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. 600 MW AC सोलर प्रोजेक्ट से जुड़े 2,035 करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में इंट्रा डे में 15 फीसदी की उछाल दर्ज की गई. यह ऑर्डर महाराष्ट्र के अलग-अलग स्थानों पर सोलर प्रोजेक्ट्स के निर्माण से संबंधित है और इसे Onix Renewables Limited की SPV यूनिट से प्राप्त किया गया है. इस बड़े ऑर्डर के बाद कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 4,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. आइए जानते हैं कि किसे यह ऑर्डर मिला है और शेयर का मौजूदा हाल क्या है.
ऑर्डर की पूरी जानकारी
Vikran Engineering Ltd को मिला यह 2,035.26 करोड़ रुपये का EPC ऑर्डर 600 MW AC सोलर प्रोजेक्ट्स के निर्माण से जुड़ा है. यह प्रोजेक्ट टर्नकी EPC आधार पर पूरा किया जाएगा, जिसमेंडिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग जैसी सभी सेवाएं शामिल होंगी.
इस ऑर्डर के तहत सोलर पीवी मॉड्यूल्स और सोलर इन्वर्टर्स की सप्लाई भी Vikran Engineering द्वारा की जाएगी, जिससे प्रोजेक्ट की कुल वैल्यू और कंपनी की रेवेन्यू विजिबिलिटी दोनों मजबूत होंगी. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को 12 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा है.
रणनीतिक रूप से मजबूत होती स्थिति
यह नया ऑर्डर Vikran Engineering की रिन्यूएबल एनर्जी EPC सेक्टर में स्थिति को और मजबूत करता है. कंपनी पहले से ही पावर ट्रांसमिशन & डिस्ट्रीब्यूशन, वाटर और रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे क्षेत्रों में मजबूत मौजूदगी रखती है. अब तक कंपनी 14 राज्यों में 45 से अधिक प्रोजेक्ट्स का अनुभव हासिल कर चुकी है और एसेट-लाइट एक्सीक्यूशन मॉडल के जरिए मजबूत वेंडर नेटवर्क के साथ काम कर रही है. भारत में तेजी से बढ़ रहे क्लीन एनर्जी और बड़े सोलर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की मांग से कंपनी को आगे भी लाभ मिलने की उम्मीद है.
वित्तीय प्रदर्शन और ऑर्डर बुक
वित्तीय मोर्चे पर Vikran Engineering का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है. Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस176 करोड़ रुपये रहा, जो Q2 FY25 के 159 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 11 फीसदी YoY वृद्धि को दर्शाता है. इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपये से बढ़कर 9 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो करीब 350 फीसदी YoY ग्रोथ को दिखाता है.
Tradebrains की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 नवंबर 2025 तक कंपनी का कुल ऑर्डर पोर्टफोलियो 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का था. इसमें 50 फीसदी ऑर्डर सोलर सेक्टर से, 32 फीसदी पावर ट्रांसमिशन & डिस्ट्रीब्यूशन से और 18 फीसदी वाटर एवं रेलवे सेक्टर से आते हैं. क्लाइंट्स की बात करें तो 61 फीसदी ऑर्डर प्राइवेट सेक्टर से, 26 फीसदी गवर्नमेंट से और 13 फीसदी PSU से जुड़े हैं.
कैसा है शेयर का हाल
बाजार में तेजी के दौरान Vikran Engineering Ltd के शेयरों ने इंट्राडे में 99.96 रुपये का उच्च स्तर छुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका क्लोजिंग प्राइस 86.75 रुपये रहा था. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2,237 करोड़ रुपये है, जो इस ऑर्डर वैल्यू के लगभग बराबर है. वैल्यूएशन के लिहाज से कंपनी का PE रेशियो 25.97 है, जबकि इंडस्ट्री PE 52.63 है. बाद में शेयर 11.24 फीसदी की तेजी के साथ 96.39 रुपये पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें: PL Capital ने कहा- खरीदो यह ट्रांसमिशन शेयर, आने वाली है 27% की तेजी! जानें वजह
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.